Monday, August 25, 2025
Homeदेशहरियाणा के विद्यालयों में कक्षा 11वीं तथा 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल होगा...

हरियाणा के विद्यालयों में कक्षा 11वीं तथा 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल होगा योग

भिवानी : हरियाणा के विद्यालयों में योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है।

सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा में योग को ऐच्छिक विषय के रूप में शामिल करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता बोर्ड सचिव डॉ. मुनीष नागपाल द्वारा की गई। इस अवसर पर पंतजलि योग पीठ के हरियाणा राज्य प्रभारी ईश कुमार आर्य, डॉ० राजकुमार, रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग, डॉ० संजय वैद, जिला योग समन्वयक, आयुष विभाग, संजय कौशिक, वरिष्ठ विशेषज्ञ, एससीईआरटी, गुरूग्राम, विनय मल्होत्रा, सदस्य पंतजलि हिसार व प्रियंका, योग अनुदेशक, हरियाणा योग आयोग शामिल रहे। बैठक में विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए योग को ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए  विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

बोर्ड सचिव डॉ० नागपाल ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति और परम्परा की अमूल्य धरोहर है। इसे विद्यालय स्तर पर पढ़ाए जाने से विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन प्राप्त होगा। इससे न केवल विद्यार्थियों की एकाग्रता, स्मरण शक्ति एवं अनुशासन में वृद्धि होगी, बल्कि उन्हें जीवन में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की प्रेरणा भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तक ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक होनी चाहिए। इसी दृष्टिकोण से योग को ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर गहनता से विचार किया गया।

डॉ० नागपाल ने कहा कि योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने से विद्यार्थियों में तनाव प्रबन्धन, सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों का विकास होगा। यह कदम “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क” की भावना को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular