Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणायमुनानगर : लोन न चुकाने से परेशान दुकानदार ने फांसी लगाकर दी...

यमुनानगर : लोन न चुकाने से परेशान दुकानदार ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद 

Yamunanagar : यमुनानगर जिले के जगाधरी की सुंदर नगर कॉलोनी निवासी दुकानदार ने लोन न चुकाने से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर जान दे दी । मृतक के पास से  सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उसने मकान बेचकर लोन के रुपए चुकाने की बात लिखी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मनोज वर्मा की बूडिया चुंगी पर टाइल पत्थर की दुकान है। उसने डेढ़ वर्ष पहले ही सुंदर नगर कालोनी में दो मंजिला मकान बनाया। इसके लिए उसने बैंक से लोन लिया हुआ था। लोन के रुपये अपने काम में भी खर्च किए थे।

बताया जा रहा है कि उस पर लगभग 35 लाख रुपये का कर्ज था। कुछ रुपये उसने चुका दिए थे लेकिन अब कुछ दिन से उसका रोजगार ठीक नहीं चल रहा था। वह लोन की किस्तें नहीं चुका पा रहा था। जिससे वह परेशान था।

पत्नी स्कूल गई थी

सोमवार की दोपहर को वह घर पर आया और ऊपर बने कमरे में चला गया। उसकी पत्नी आशु सेक्टर 17 स्थित स्कूल में ड्यूटी पर गई हुई थी। घर पर उसके बच्चे थे। वह कमरे में देखने के लिए गई तो वहां पर पिता ने फंदा लगाया हुआ था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।

सुसाइड नोट लिखा-  मकान बेचकर लोन के पैसे भरने की बात लिखी

जांच करने पर उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उसने मकान बेचकर लोन के पैसे भरने की बात लिखी। इसके बाद जो पैसे बचेंगे वह उसकी पत्नी को दिए जाएं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular