Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए जिले में बनाई 10...

रोहतक में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए जिले में बनाई 10 मंडी, फसल लेकर नहीं पहुंचे किसान

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में सोमवार, एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई। पहले दिन गेहूं लेकर किसान नहीं पहुंचे, हालांकि जौं व सरसों की आवक हो रही है। आगामी दिनों में फसलों की आवक बढ़ने की संभावना है। जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गई है।

जिले में सरसों खरीद के लिए चार मंडियां निर्धारित की हैं। जिले की रोहतक, महम, कलानौर व सांपला मंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है। रविवार तक जिले में 1341.80 मीट्रिक टन सरसों की विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद की गई है। सरकार की ओर से सरसों खरीद के लिए 5650 रुपए प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।

यातायात प्रबंधक व नोडल अधिकारी नियुक्त

डीसी अजय कुमार ने बताया कि अब तक महम मंडी में 614 मीट्रिक टन, सांपला मंडी में 720.20 मीट्रिक टन तथा रोहतक मंडी में 7.60 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। मंडियों में खरीद के सभी प्रबंध किए गए है तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिले में रबी खरीद सीजन 2024-25 को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के दृष्टिगत जिले की विभिन्न मंडियों में आवश्यक प्रबंधों की निगरानी के लिए यातायात प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

गेहूं खरीद के लिए 10 मंडी

डीसी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार को लाखनमाजरा, सांघी व किलोई मंडी, महम के उपमंडलाधीश दलबीर फोगाट को महम एवं मदीना मंडी, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार को रोहतक, कलानौर एवं काहनौर मंडी तथा सांपला के उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र जून को सांपला एवं हसनगढ़ मंडियों के लिए यातायात प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला में गेहूं खरीद कार्य कलानौर, काहनौर, किलोई, लाखनमाजरा, मदीना, महम, रोहतक, सांपला, सांघी, हसनगढ़ में की जाएगी।

गेहूं लेकर नहीं पहुंचे किसान

आढ़ती मोनू ने बताया कि सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हुई, लेकिन पहले दिन किसान गेहूं लेकर नहीं आए। वहीं जौं की प्राइवेट खरीद जारी है। साथ ही सरसों की सरकारी खरीद 29 मार्च से चल रही है। मंडी में आने वाले किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कत जरूर आ रही है। जिसके कारण फसल बेचने में परेशानी होती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular