Saturday, October 11, 2025
HomeहरियाणाYamunanagar : पत्थर से सिर व मुंह पर वारकर फैक्टरी के चौकीदार...

Yamunanagar : पत्थर से सिर व मुंह पर वारकर फैक्टरी के चौकीदार की हत्या

Yamunanagar News : यमुनानगर जिले के गांव बाड़ी माजरा गधौली माजरी में फैक्टरी के चौकीदार की हत्या का मामला सामने आया है।  चौकीदार का शव फैक्टरी के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। शव के पास ही खून लगा हुआ पत्थर पड़ा था। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

फैक्टरी मालिक श्रीनगर कॉलोनी जगाधरी निवासी कमल किशोर लूथरा ने बताया कि गधौली माजरी गांव में उसकी राधे वुड्स के नाम से फैक्टरी है। उसमे बिहार के गांव सन्ना पट्टी निवासी रूपक चौकीदार के पद पर नौकरी करता था।  तीन माह पहले उसका भाई रूपक राहुल को उसके पास छोड़कर बिहार चला गया था। अब राहुल फैक्टरी में रात्रि के समय चौकीदारी का काम करता था। 25 मार्च को होली पर्व के मौके पर फैक्टरी की छुट्टी होने पर राहुल अपने दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए कहीं चला गया। रात को जब वह नहीं आया तो उसने ठेकेदार नागेश को फोन करके राहुल के बारे में पूछा तो पता चला कि राहुल फैक्ट्री में नहीं आया है।

फैक्टरी मालिक ने बताया कि नागेश का उसके पास फोन आया कि राहुल का शव फैक्टरी के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ है। उसके मुंह व सिर से खून निकल रहा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और देखा कि शव के पास ही खून लगा हुआ पत्थर पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल स्थित शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

RELATED NEWS

Most Popular