Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पहुंची रेसलर गीता फोगाट बोली बजरंग पूनिया के पक्ष में, एशियन...

रोहतक पहुंची रेसलर गीता फोगाट बोली बजरंग पूनिया के पक्ष में, एशियन गेम्स की हार पर पढ़े कसीदे

- Advertisment -

समारोह के दौरान गीता फोगाट ने विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया। इस दौरान गीता फोगाट ने कहा कि आज के समय में खेल बहुत जरूरी हो गया है। इसके लिए न केवल खिलाड़ी बल्कि उनके अभिभावकों को भी अपने बच्चों का पूरा सहयोग करना चाहिए ।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के एक निजी स्कूल में पहुंची गीता फोगाट पहलवान बजरंग पूनिया के पक्ष में बोली। एशियन गेम्स में हार के बाद सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि बजरंग में क्षमता थी और वो योग्य थे, इसलिए वे एशियन गेम्स में खेलने गए। पहलवान गीता फोगाट ने बिना ट्रायल पूनिया के चयन पर कहा कि बहुत सारी चीजें होती हैं। पहले से नियम बने हुए हैं। जिनको पता नहीं, वे कुछ भी कह सकते हैं। बिना ट्रायल व बिना सिलेक्शन के एशियन गेम्स में कोई भी उठकर चला जाए, ऐसा नहीं है। बजरंग ने कई बार देश का नाम रोशन किया है। ये उनका बैडलक रहा कि खेल में मेडल नहीं ले पाया।

छात्रों के साथ गीता फौगाट

पहलवान गीता फोगाट रविवार को रोहतक के एक निजी स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बजरंग के खिलाफ लगातार गलत चीजें फैलाई जा रही हैं। ट्रायल नहीं होने का मतलब है कि जिन खिलाड़ी की अच्छी परफार्मेंस है या लास्ट गेम में मेडल जीतकर लाए हैं, तो उसके आधार पर खिलाड़ियों को भेजा जाता है। यह भारत ही नहीं विदेशों में भी प्रक्रिया है, फेडरेशन के ये नियम हैं। अगर कुछ गलत है तो सरकार व फेडरेशन को बदलना चाहिए। इसके लिए बजरंग जिम्मेदार नहीं हैं। तकनीकी रूप से बता दिया कि कोई जबरन इतने बड़े गेम में नहीं जा सकता। अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान ने कहा कि एशियन गेम्स में पहलवानों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ओवरऑल भी अधिक मेडल आए हैं।

समारोह के दौरान गीता फोगाट ने विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया। इस दौरान गीता फोगाट ने कहा कि आज के समय में खेल बहुत जरूरी हो गया है। इसके लिए न केवल खिलाड़ी बल्कि उनके अभिभावकों को भी अपने बच्चों का पूरा सहयोग करना चाहिए । खिलाडियों को समय समय पर सरकार काफी पैसा देती है। बहुत से खिलाडि़यों के कैश अवार्ड भी कई सालों से रुके हुए हैं और उन्हें नहीं मिले हैं लेकिन इसमें समय नहीं लगना चाहिए, जब बच्चों को जरूरत होती है तो उस समय सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल स्कूलों में जो बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं तो इसका आगे सकारात्मक असर पड़ेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular