Friday, May 3, 2024
Homeखेल जगतWorld Cup सेमीफाइनल में इस टीम के साथ हो सकता है भारत...

World Cup सेमीफाइनल में इस टीम के साथ हो सकता है भारत का मुकाबला

- Advertisment -
- Advertisment -

7 नवंबर को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले के बाद यह तय हो गया कि World Cup सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। लेकिन भारतीय टीम के साथ मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों टीमें दौड़ में हैं।

दरअसल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम के आठ अंक हैं। लेकिन नेट रनरेट के आधार पर ही उनके क्रम में अंतर है। न्यूजीलैंड का रनरेट (प्लस 0.398) सबसे ज्यादा है तो बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका से खेलेगी। वैसे तो न्यूजीलैंड चार मैच हार चुका है और बेंगलुरु में मैच के दौरान बारिश होने की आशंका है। ऐसे में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में मुकाबला होने की संभावना है। भारतीय इंडिया ने  इसी मैदान पर साल 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीता था। अब सवाल है कि मुंबई में टीम इंडिया का फाइनल मैच किस टीम के खिलाफ खेला जाएगा।

भारत से मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने की होगी। अफगानिस्तान का सामना शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से होना है। पाकिस्तानी टीम शनिवार को ईडन गार्डंस पर इंग्लैंड से खेलेगी तो उसे नेट रनरेट का पता होगा।

नंबर-4 पर खत्म करने वाली तीसरी प्रबल दावेदार टीम अफगानिस्तान है। इस समय अफगानिस्तान की टीम के पास भी 8 ही अंक है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में अफगानी टीम ऊपरी दोनों टीमों से पीछे है, इसलिए इनकी संभावना इन तीनों में सबसे कम है। यदि अफगानिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो मुंबई में भारत बनाम अफगानिस्तान का भी सेमीफाइनल मैच हो सकता है।

ये भी पढ़ें- 700 सालों बाद इस दिवाली पर बन रहा है राजयोग

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular