रोहतक। रोहतक में लगातार महिलाएं लापता हो रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब इस तरह के मामले दर्ज न होते हों। मंगलवार को भी ऐसे ही दो मामले दर्ज हुए हैं। एक गांव से दंपति व उनका मासूम बेटा लापता हैं तो वही घर से एक युवती भी उस समय फरार हो गई जब उसकी माँ छत पर कपडे सुखाने गई हुई थी। जब वह वापिस आई तो युवती उसे नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने गुमशुदा का मामला दर्ज करवाया है।
पहले मामले में रोहतक के एक गांव में दंपति व बेटे लापता होने का मामला सामने आया है। पहले पत्नी व बेटा लापता हो गए। वहीं एक दिन बाद पति भी घर से बिना बताए चला गया। जिसका पता लगने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। एक परिजन महिला ने IMT थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 फरवरी को उसकी पुत्र वधु व पौत्र बिना कुछ बताएं घर से कहीं चली गई। उन्होंने बताया कि मां-बेटा दोपहर को 2 बजे निकले थे। उसकी पुत्र वधु जिसकी उम्र करीब 22 वर्षीय है वहीं उनके पौत्र की उम्र करीब 3 साल है।
मोबाइल फोन भी बंद आ रहा
पीड़िता ने बताया कि 11 फरवरी को उसका बेटा भी घर से बिना बताएं कहीं चला गया। इसके बाद उन्हें तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा। वहीं उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। उन्होंने बताया कि उसका उसके बेटे की उम्र करीब 35 वर्ष है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। IMT थाना SHO इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके तीनों की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार पति-पत्नी की आपसी कहासुनी के कारण वे लापता हुए हैं। हालांकि अभी तीनों की तलाश जारी है। लेकिन सुराग नहीं लगा है।
10वीं कक्षा तक पढ़ने के बाद घर पर रही थी
वही दूसरे मामले में रोहतक से एक युवती के घर से फरार होने का मामला सामने आया है। युवती उस समय गायब हुई जब उसकी मां छत पर कपड़े धोने के लिए गई थी। पीछे से 2 भाइयों की इकलौती बहन बिना बताए घर से गायब हो गई। इसका पता लगते ही परिवार वालों ने तलाश आरंभ कर दी। कहीं पर सुराग नहीं लगा तो पिता ने बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस को दे दी।
शिकायत में बताया कि 12 फरवरी को उसकी सबसे बड़ी करीब 20 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई। उसने बताया कि उसकी बेटी शाम को करीब 4 बजे घर से बिना बताए गई है। इस समय उसकी पत्नी छत पर कपड़े धो रही थी। उसकी बेटी 10वीं कक्षा तक पढ़ी है और पढ़ाई के बाद घर पर ही रहती थी। उसने अपनी बेटी को तलाश करने के लिए आसपास व रिश्तेदारियों में पूछताछ की, लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके युवती की तलाश आरंभ कर दी।