Tuesday, November 26, 2024
Homeदेशपत्नी सुनीता ने पढ़ा अरविंद केजरीवाल का संदेश, कहा- BJP वालों से...

पत्नी सुनीता ने पढ़ा अरविंद केजरीवाल का संदेश, कहा- BJP वालों से नफरत नहीं करना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भावुक होते हुए सुनीता ने कहा कि आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है।। मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा।

संदेश पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि ‘मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश को समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है. इस पृथ्वी पर मेरा जन्म संघर्ष के लिए ही हुआ है। आज तक बहुत संघर्ष किया, आगे भी करेंगे। मेरी जिंदगी में बहुत संघर्ष लिखा है।इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। भारत को हमें दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमजोर कर रही हैं।हमें इन शक्तियों को हराना है। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।

आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है। पिछले जन्म में मैंने बहुत पुण्य किए होंगे। जो इस भारत में जन्म हुआ। हमें मिलकर फिर से भारत को महान बनाना है। दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी केजरीवाल तो अंदर चला गया। पता नहीं अब हजार रुपये मिलेगा या नहीं। मेरी सभी माताओं और बहनों से अपील है कि अपने भाई और बेटे पर भरोसा रखो।

दिल्ली सीएम ने अपने संदेश में दिल्ली की माता बहनों से अपील की है कि वो मंदिर जाएं,उनके लिए प्रार्थना करें। इसके अलावा  उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि मेरे अंदर जाने से समाज सेवा का काम रुकना नहीं चाहिए। भाजपा वालों से भी नफरत नहीं करनी। वह सभी हमारे भाई बहन हैं। मैं जल्द ही लौटकर आऊंगा। आपका अपना अरविंद।

बता दें कि  ईडी ने केजरीवाल को गुरुवार की रात को कथित शराब घोटाले  मामले में गिरफ्तार किया था।  सीएम केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular