Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणाजींदशराब पीने से मना करती थी पत्नी, पति ने पेट्रोल डालकर लगाई...

शराब पीने से मना करती थी पत्नी, पति ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर

सोनीपत। शराबी पति को शराब पीने से मना करना पत्नी को महंगा पड़ गया। पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पीड़िता को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में रेफर किया गया है जहां वह उपचाराधीन है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पति ने पुलिस को पहले आग जलाकर हाथ सेंकते हुए अचानक आग लगने की सूचना दी थी। पुलिस टीम पीजीआई में पहुंची तो महिला के भाई ने अपने जीजा पर ही आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला सोनीपत में गांव ईशापुर खेड़ी का है।

जींद के गांव बख्ता खेड़ा निवासी संदीप ने रविवार शाम को शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उनकी बड़ी बहन आशा की शादी 12 साल पहले गांव ईशापुर खेड़ी निवासी सुभाष के साथ हुई थी। शादी के करीब तीन साल बाद उसकी बहन आशा का निधन हो गया था। उसके बाद उन्होंने नौ साल पहले छोटी बहन ज्योति की शादी सुभाष से कर दी थी। संदीप ने बताया कि सुभाष उनकी बहन ज्योति को शराब पीकर तंग करता है। जिसके चलते अक्सर घर में कलह रहती थी। उसके जीजा ने 6 जनवरी को बाइक से पेट्रोल निकालकर उसकी बहन ज्योति पर डाल दिया और आग लगा दी। झुलसने से वह बुरी तरह घायल हो गई।

बाद में वह ज्योति को सिवाना माल स्थित अस्पताल में ले गया। जब उन्हें मामले का पता लगा तो वह अपनी बहन को पीजीआई, रोहतक में लेकर आए और वहां दाखिल कराया। पुलिस ने मामले में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदीप ने बताया कि उनकी बहन ज्योति के पास तीन बच्चे हैं। उनकी बड़ी बहन आशा से सुभाष को एक बेटी हुई थी। उसके बाद ज्योति को भी एक बेटा-बेटी हो गए। तीनों ज्योति के साथ रह रहते थे।

बरोदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने कहा कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि महिला आग तापते हुए झुलस गई है। महिला को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस गांव में पहुंची तो उनके घर ताला लगा था। आसपास के लोगों ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब रविवार को पुलिस टीम पीजीआई में पहुंची तो वहां ज्योति की हालत बयान देने लायक नहीं मिली। महिला के भाई ने अपने जीजा पर जलाकर मारने की कोशिश के आरोप लगाए हैं। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उनके भाई के बयान दर्ज किए। उन्होंने जलाने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular