Saturday, May 18, 2024
Homeटेक्नोलॉजीWhatsApp कर रहा है आपकी जासूसी

WhatsApp कर रहा है आपकी जासूसी

- Advertisment -
- Advertisment -

WhatsApp privacy : बीते कुछ वक्त से वॉट्सएप (WhatsApp privacy ) यूजर्स की शिकायत है कि इस ऐप के जरिए उनकी गोपनीयता का हनन हुआ है। पहले विशेष तौर पर ये समस्या एंड्रॉइड 12 डिवाइस पर थी, जिसने यूजर्स को जागरूक किया जब कोई ऐप उनके फोन के कैमरे या माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा था। वॉट्सएप पर यह अलर्ट कई बार प्रदर्शित हुए जिससे यूजर्स को ऐसा लगा कि उनकी गोपनीयता की इस ऐप के जरिए समस्या हो सकती है। लेकिन गूगल (Google) ने अब स्पष्ट कर दिया है कि ये वास्तव में एक बग था।

 वॉट्सएप (WhatsApp privacy ) यूजर की अनुमति के बिना सूचनाएं  कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंच रही थी

ऐसी परिस्थिति में प्राइवेसी सूचनायें सामान्य थीं, लेकिन ये समस्याएं तब बढ़ने लगी जब ये माइक्रोफोन और कैमरे तक जा पहुंची।  इससे खुद को यह अनुभव हुआ कि वॉट्सएप यूजर की अनुमति के बिना कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंच रही थी। तब Google ने अवगत कराया है कि इसका वास्तविक कारण एक एंड्रॉइड बग था, जिसने ‘सीमित संख्या में वॉट्सएप यूजर्स’ को प्रभावित किया।

Google ने स्पष्ट किया कारण 

गूगल (Google) ने कारण स्पष्ट करते हुए ट्वीट किया कि यह बग ‘एंड्रॉइड गोपनीयता डैशबोर्ड में गलत गोपनीयता संकेतक और सूचनाएं उत्पन्न करता है। इस बग के कारण प्रभावित होने वाले एंड्रॉइड उपयोगकर्ता अपने वॉट्सएप को अपडेट करके इस समस्या को सही कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से वे समस्या मुक्त हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में हुआ बड़ा हादसा, भक्तों से भरी बोलेरो खाई में गिरी 9 लोगों की मौत

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular