Friday, May 3, 2024
Homeटेक्नोलॉजीWhatsApp के इन यूजर्स को जल्द मिलने वाला है नया फीचर

WhatsApp के इन यूजर्स को जल्द मिलने वाला है नया फीचर

- Advertisment -
- Advertisment -

WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आता रहता है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप अपने विंडोज ऐप के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस विंडोज ऐप में आपको  ‘वीडियो एंड वॉइस’ का एक ऑप्शन मिलने वाला है। इस ऑप्शन की सहायता से आप इनपुट और आउटपुट डिवाइस का चुनाव कर पायेंगे। ऐसे में आप स्पीकर, लैपटॉप स्पीकर, हेडफोन, इयरफोन स्वीच कर पायेंगे।

यदि आपने लैपटॉप के साथ कोई कैमरे के साथ अटैच किया है तो इसे बदल भी पायेंगे।  ये अपडेट विंडोज बीटा के 2.2401.0.0 वर्जन में देखा गया है। आने वाले दिनों में  वॉट्सऐप कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है। इनपुट और आउटपुट डिवाइस चुनने की सुविधा से ऑडियो और वीडियो कॉल क्वॉलिटी में भी बदलाव आएगा और आपका एक्सपीरियंस बदलेगा।

WhatsApp में जोड़े जायेंगे और फीचर्स

इस साल वॉट्सऐप में आपको यूजरनेम, मेटा एआई, पिन चैट्स, चैट फिलटर समेत कई ऐसे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन सब में सबसे खास फीचर यूजरनेम फीचर रहने वाला है जिसकी सहायता से आप एक दूसरे से बिना नंबर के भी कनेक्ट हो पायेंगे। हर व्यक्ति का एक यूनिक यूजरनेम होगा और यही सामने वाले व्यक्ति को चैट करते वक्त दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं का दौर जारी, इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular