Sunday, October 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकआज से शुरू हुआ शादी का सीजन, लेकिन महंगाई ने मध्यमवर्ग की...

आज से शुरू हुआ शादी का सीजन, लेकिन महंगाई ने मध्यमवर्ग की बजाई ‘बैंड’

शादियों के सीजन में महंगाई ने बजाई 'बैंड',कैटरिंग से लेकर बैंड बाजा तक सब महंगे, मध्यम वर्गीय परिवार ने की विवाह के बजट में कटौती

रोहतक। आज यानी 16 जनवरी से शादियों का सीजन फिर से शुरू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी महंगाई ने शादियों का बजट बिगाड़ा है। बीते साल की तुलना में इस बार लगभग 20 से 30 फीसदी तक दाम बढ़ चुके हैं। शादी के कार्ड से लेकर भोजन तक सभी पर महंगाई की मार पड़ी है। जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी है उन्हें कोई दिक्कत नहीं क्योंकि वे लोग डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर सेलिब्रेटी को बुलाने तक एक खर्चा कर सकते हैं लेकिन मुश्किल उन मध्यमवर्गीय लोगों के लिए हैं जो लोग अपने बच्चों की धूमधाम से शादियां करना चाहते हैं, लेकिन महंगाई के कारण कदम पीछे हटाने पर मजबूर हैं।

200 से अधिक विवाह

मंगलवार को शहर भर में करीब 200 से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। जहां लोग डीजे और बैंड के साथ ढोल की थाप पर जमकर थिरकेंगे। वही रात के समय बैंडबाजों और डेकोरेशन के साथ अधिकतर सभी गेस्ट हाउस बुक रहेंगे। बग्घी-बैंडबाजे वालों की पहले से बुकिंग हो चुकी है इस लिए वे भी व्यस्त रहेंगे। ब्यूटीपार्लर पर सजने-संवरने का दौर चलता रहेगा। लोग कार की अपेक्षा बग्घी अधिक पसंद कर रहे हैं तो कुछ दूल्हों ने घोड़ी की सवारी पसंद की है इसलिए इनकी भी पहले से बुकिंग हो चुकी है। बैंड संचालकों ने बताया कि तमाम बुकिंग दो से तीन शिफ्टों में है। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बताया कि आज करीब 10 दुल्हनों का मेकअप होना है। बैंड, ढोल, ड्रम, ब्रास बैंड बजाने वालों ने अभ्यास किया। अब सभी बारात में जाने को रेडी हैं।

बजट में कर रहे कटौती

शादियों में शहनाई से लेकर सजावट, कैटरिंग, बैंड बाजा तक के खर्च में 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है। इसका नतीजा है कि लोग या तो बजट में कटौती कर रहे हैं, या फिर डेस्टिनेशन वेडिंग में सीमित लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। ताजा हालात में शादियों में व्यवसायिक सिलेंडर से लेकर किराना, सब्जी और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके अलावा सजावट में इस्तेमाल होने वाले फूलों के दाम भी 2 गुना तक हो चुके हैं। शादियों के व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी शादियों का खर्चा करीब पिछले 2 सालों में 2 गुना हो गया है।

बैंड बाजा और बग्गी भी महंगे

बिना बैंड के बारात की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, लेकिन महंगाई ने बैंड बाजार पर भी मार की है। बैंड संचालकों के अनुसार बारातो में डीजे आने से उनके कारोबार पर असर पड़ा है। दरअसल बैंड बाजों के लिए 21 हजार और लाइटिंग के लिए 15 हजार रुपए लिए जाते हैं। कुल मिलाकर 40 हजार रुपए का पैकेज होता है। डीजे में सिर्फ 20 से 25 हजार रुपए में गानों के साथ ही लाइटिंग का पैकेज होता है। ढोल वालों के लिए भी 5 -7 हजार रुपए के रेट बढ़ कर 11 हजार रुपए तक हो गए हैं। बग्गी पहले 5 हजार रुपए में होती थी, लेकिन इसका किराया भी अब 11 हजार रुपए और भी इससे अधिक तक हो गया है।

पेट्रोल डीजल महंगे होने का भी बड़ा असर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने का असर भी शादियों पर पड़ा है, क्योंकि सजावट से लेकर कैटरिंग, बैंड आदि में ढुलाई का काम अधिक होता है। इसके लिए लोडिंग वाहनों की आवश्यकता पडती है। ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थ महंगे होने का असर सीधे तौर पर शादियों पर पड़ रहा है। साथ ही इस समय व्यवसायिक सिलेंडर के दाम काफी बढ़ चुके हैं। एक शादी में आमतौर पर 10 से 12 सिलेंडर लग जाते हैं। इसके अलावा किराना, फल, सब्जी, दूध, दही, पनीर के दाम 30 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। कैटरिंग में ठेका व्यवस्था होती है, जिसके तहत कैटरिंग संचालक को स्वयं ही सामान की व्यवस्था कर खाना तैयार करवाना होता है। इसमें उन्हें मजदूरों और सामान की ढुलाई के लिए लोडिंग वाहन की जरूरत भी होती है।

गृहस्थी का सामान भी हुआ महंगा

बेटी को दिया जाने वाला गृहस्थी का सामान भी महंगा हुआ है। एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, बेड, सोफा, ड्रेसिंग टेबल, सेंटर टेबिल, गद्दा रजाई, दोपहिया वाहन समेत सभी चीजें महंगी हुई हैं। पहले एक शादी में दिए जाना वाला सामान औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये में मिल जाता था। अब इसके लिए दो लाख रुपये लग रहे हैं। अधिकतर एलईडी टीवी और फ्रिज के मूल्य दो से तीन हजार रुपये बढ़ चुके हैं।

20 फीसद तक बढ़ा खर्च

इवेंट मैनेजर बताते हैं कि शादी पर महंगाई का असर है। एक वर्ष पहले औसतन एक शादी पर जितना खर्च हो रहा था, अब उसमें 20 फीसद तक अधिक खर्च हो रहा है। इससे लोगों को अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। वही फोटो और वीडियोग्राफर बताते हैं कि दो साल पहले 20 से 25 हजार रुपये में होने वाली फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अब 40 से 50 हजार रुपये में हो रही है।

29 फरवरी को शादियों का मुहू्र्त

आपको बता दें इस बार 29 फरवरी को इस बार काफी शादियां होने वाली हैं क्योंकि यह दिन चार साल में एक बार आता है। ऐसा संयोग भी कम होता है कि इस तिथि पर शादियों का शुभ मुहूर्त भी हो। उत्तम नगर के बैंड संचालक विरेंद्र कुमार के अनुसार इस बार काफी अच्छी बुकिंग है। हर मुहूर्त पर अच्छा रिस्पांस हैं। वहीँ आज से शुरू हुई शादियों के बीच 20 जनवरी से लेकर 19 फरवरी तक अच्छे साये हैं। इसके बाद 28 फरवरी से 12 मार्च तक शादियां ही शादियां हैं। हालांकि 12 मार्च के आसपास कम शादियां होंगी क्योंकि उन दिनों में स्कूली बच्चों के एग्जाम शुरू हो चुके होंगे। इस सीजन में लगभग 2 महीने हैं, जनमें शुभ मुहूर्त के 5 दिन एक्सट्रा मिले हैं। जबकि पिछला सीजन नवंबर में शुरू हुआ था और 15 दिसंबर को खत्म हो गया था।

कब कब है शुभ मुहूर्त

जनवरी : 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31
फरवरी : 3,4, 6, 7, 12, 13, 16, 17, 24, 25, 26, 28, 29
मार्च : 1, 2, 3, 4, 5, 6
अप्रैल – 18, 19, 20, 21 और 22
नवंबर – 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29
दिसंबर – 4, 5, 9, 10, 14 और 15

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular