Saturday, May 18, 2024
Homeदेशआज पूरे देश भर में बारिश का अलर्ट जारी, अब होगा ठंड...

आज पूरे देश भर में बारिश का अलर्ट जारी, अब होगा ठंड का एहसास

- Advertisment -
- Advertisment -

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश होगी। इसके अतिरिक्त कई राज्यों में तो तूफान और बिजली कड़कने की भी आशंका है। जबकि यूपी और राजस्थान में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है।

जबकि कई राज्यों में 17 अक्टूबर तक बारिश की बौछारें पड़ने वाली है, इसके बाद ठंड का एहसास होगा। इसके अलावा केरल और तमिलनाडु में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।

जानिए कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम 

दिल्ली एनसीआर में अब सुबह-सुबह बारिश का एहसास होने लगा है। हां दिन में लोगों को धूप का सामना करना पड़ता है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को बारिश हो सकती है, जिसके चलते अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी 

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी जताई थी कि यमुनोत्री धाम और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी होगी, जिसके बाद ये भविष्यवाणी सच हुई और यमुनोत्री धाम की ऊंची पहाड़ियों समेत सप्त ऋषिकुंड में रविवार दोपहर तक जमकर बर्फबारी हुई।  वहीं दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यहां केरल और तमिलनाडु में पहले ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद मौसम विभाग ने अब अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली कड़कने और तूफान की आशंका है।

ये भी पढ़ें- आज नवरात्रि का दूसरा दिन करें मां ब्रह्माचारिणी की पूजा

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular