Sunday, September 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में कल 1884 बूथों पर होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री...

रोहतक में कल 1884 बूथों पर होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री लेकर हुई रवाना

रोहतक। रोहतक में कल यानि शनिवार को लोकसभा चुनाव होने है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां कर ली गई है। वहीं चुनाव को लेकर शुक्रवार को जाट शिक्षण संस्थानों में मतदान सामग्री वितरित की गई। जहां पर पोलिंग पार्टियां पहुंची। जिन्होंने मतदान सामग्री ली और बूथों के लिए रवाना हो गई। चुनाव को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इसको लेकर मतदान सामग्री लेकर रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को एडीसी वैशाली सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं पोलिंग कर्मचारियों ने ईवीएम को चैक कर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए।

रोहतक लोकसभा सीट की बात करें तो 9 लोकसभा सीट हैं, इन पर 18 लाख 89 हजार 844 वोटर है। 10 लाख के करीब पुरुष और आठ लाख के करीब महिला वोटर है। रोहतक लोकसभा की नौ विधान सभाओं में 1884 बूथ केंद्र है 104 अति संवेदनशील बूथों और 446 संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है। रोहतक लोकसभा सीट से 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनके भविष्य का फैसला करने के लिए मतदान होगा।

मतदान के दिन 25 मई को प्रतिबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह का चुनाव प्रचार रोकने के लिए अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए हैं। कोई भी राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में बूथ स्थापित नहीं कर सकेगा। अगर किसी परिसर में एक से अधिक मतदान केंद्र है, तो भी 200 मीटर की परिधि से बाहर एक उम्मीदवार द्वारा केवल एक ही बूथ स्थापित किया जा सकता है। ऐसे बूथ में केवल एक टेबल व दो कुर्सी छतरी सहित रखने की अनुमति होगी, लेकिन टेंट आदि लगाने की अनुमति नहीं होगी।

25 मई को सुबह 5:30 बजे मॉक पोल करवाकर कंट्रोल यूनिट को क्लियर किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू कर दिया जायेगा, जो सांय 6 बजे तक निरंतर जारी रहेगा। शाम 6 बजे मतदान के लिए पंक्ति में खड़े मतदाताओं की गिनती कर उन्हें पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की ओर से क्रम संख्या प्रदान की जायेगी तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले प्रत्येक मतदाता का मतदान करवाया जायेगा।

अजय कुमार ने कहा कि मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकते है। चुनाव प्रत्याशियों द्वारा स्थापित किये जाने वाले बूथ के बारे में हिदायतें जारी की जा चुकी है। जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां जारी है। उन्होंने कहा कि वे 25 मई को अपने कार्य छोडक़र सबसे पहले अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने से लोकतंत्र और मजबूत होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular