Friday, November 22, 2024
Homeधर्मडेरा बाबा भूमणशाह जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

डेरा बाबा भूमणशाह जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

सिरसा। डेरा बाबा भूमणशाह महाराज जी के 276वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा भूमणशा के जयकारों की गूंज के साथ मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह पहुंचना शुरू हो गए हैं। महापरिनिर्वाण दिवस के लिए मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह (संघरसाधा सिरसा) को रंग-बिरंगी रोशनी की लडिय़ों से सजाया गया है।

धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, लंगर, चिकित्सा, पार्किंग व रहने और ठहरने की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आज खेल उत्सव व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज अपने कर कमलों से करेंगे। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को रक्तदान शिविर और सांय को शबद कीर्तन आयोजित किया जाएगा। महापरिनिर्वाण दिवस के अंतिम दिन 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे शबद कीर्तन व दोपहर 12 बजे डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद व प्रवचन देंगे।

इसके साथ ही डेरा बाबा भूमणशाह मे 28 दिसंबर 2023 में वॉलीबॉल चैंपियनशिप (ऑल ऑपन टूर्नामेंट) का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि 27 दिसंबर को भी टीमों को खुला निमंत्रण दिया गया है। जिसमें आकर्षक इनाम रखे गए हैं। पहला ईनाम 5100+ट्रॉफी और दूसरा ईनाम 3100+ट्रॉफी दी जाएगी। वहीँ 28 दिसम्बर 2023 को केवल आमंत्रित टीमें ही हिस्सा लेंगी जिसमे पहला ईनाम 31000+ट्रॉफी, दूसरा ईनाम 21000+ट्रॉफी तथा तीसरा व चौथा ईनाम 5100-5100 रखा गया है।

ऑल ऑपन टूर्नामेंट के कुछ नियम व शर्तें रखी गई है। जिसमे खिलाडी की एन्ट्री फीस 200 रुपए है जो 27 तारीख सुबह 10 बजे तक जमा करानी होंगी। इसके साथ ही 27 दिसम्बर की जो दो विजेता टीमें होंगी वह 28 दिसम्बर को भी खेलेंगी। इसमें कमेटी का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। अगर आपकी टीम भी इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पते व मोबाइल नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क सूत्र : 94161-67489, 94169-44494
परम पूज्य गुरु ब्रह्मदास जी गद्दीनशीन
स्थान : मुख्य डेरा बाबा भूमण शाह जी, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्ता) जिला सिरसा

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular