Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मोहित हत्याकांड के बाद ग्रामीण एकजुट, आज चार गांवों में...

रोहतक में मोहित हत्याकांड के बाद ग्रामीण एकजुट, आज चार गांवों में होगी पंचायत, लेंगे बड़ा फैसला

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के गांव कारोर में मोहित की हत्या के बाद गैंगवार पर ग्रामीण एकजुट हो गए हैं और इसी विषय पर आज 4 गांवों में पंचायत होगी। जिसमें आगे की रणनीति बनाकर फैसला लिया जाएगा। कल करोर गांव के ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे थे और एक घंटे में आरोपियों को पकड़ने की चेतावनी दी थी। इसके बाद बोहर गांव के पास जाम लगा दिया था।

डीएसपी के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया था और पुलिस को 24 घंटे की चेतावनी दी गई थी। अब पंचायत होने वाली है और इससे पहले ग्रामीण व परिजन शव लेने से भी इनकार कर चुके हैं। उनका कहना है कि गांव में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस चौकी बनाई जाए व परिवार को सुरक्षा दी जाए। जिसके बाद ही वे शव को लेंगे और दाह संस्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में निर्णय लेकर आगे का कदम उठाएंगे।

आपको बता दें सोमवार शाम को कारोर गांव के लोगों ने दिल्ली हाईवे जाम कर दिया था। ग्रामीण सरेआम मोहित की हत्या कर देने वालों को गिरफ्तार करने की डिमांड कर रहे थे। हाईवे जाम की सूचना मिलते ही DSP राकेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने कारोर गांव में अस्थाई पुलिस चौकी बनाने, मोहित के परिवार को सिक्योरिटी देने और उसके हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। रोहतक में आज गैंगवार को लेकर गांव में चार गांवों की वारदात को लेकर पंचायत होगी, जिसमें कारोर के अलावा खरावड़, अटायल व गांधरा के ग्रामीण भाग लेंगे। इसकी सोमवार रात 10 बजे गांव में मुनादी कराई गई।

गांव कारोर के सरपंच महिपाल ने कहा कि अनिल छिप्पी और छाजू गैंग के बीच तकरीबन 20 साल से गैंगवार चलती आ रही है। जिसमें 19 लोगों की हत्या हो चुकी है। पुलिस को सभी अपराधियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए ताकि गांव में शांति बनी रहे। अगर कल तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो वे दोबारा रोड जाम करेंगे। सोमवार को जाम खोलते हुए भी 24 घंटे का समय दिया था और कहा था कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो मंगलवार को अंतिम फैसला लेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular