Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक नगर निगम में परिवार पहचान पत्र को लेकर हुआ हंगामा, बुलानी...

रोहतक नगर निगम में परिवार पहचान पत्र को लेकर हुआ हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

- Advertisment -

निगम की तरफ से बाल भवन नजदीक लाइब्रेरी स्थित कार्यालय में परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए दो काउंटर खोल रहे हैं, जहां पर सुबह से शाम तक परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां दूर कराने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक नगर निगम में कल दोपहर बाद परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को लेकर हंगामा हो गया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि कार्यालय में पुलिस बुलानी पड़ गई। एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका परिवार पत्र नहीं बनाया जा रहा। बार-बार चक्कर कटवाए जा रहे हैं। वह कार्ड बनवाकर ही जाएगी। दूसरी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि महिला दरवाजे व खिड़की पर ईंट मार रही थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाकर शांत किया।

निगम की तरफ से बाल भवन नजदीक लाइब्रेरी स्थित कार्यालय में परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए दो काउंटर खोल रहे हैं, जहां पर सुबह से शाम तक परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां दूर कराने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। काफी समय तो काउंटर के बाहर बैठने व पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं थी। अब टिन लगाकर बैठने की व्यवस्था की गई है।

सोमवार को काफी देर तक परिवार पहचान पत्र को लेकर समाधान नहीं हुआ तो महिला भड़क गए। बोली, आज तो वह परिवार पहचान पत्र ठीक करवाकर ही जाएगी। दोनों पक्षों के बीच तू-तड़ाक होने लगे। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि महिला दरवाजे व काउंटर की खिड़की पर ईंट मारने का प्रयास कर रही थी। हालांकि दूसरे लोगों ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। जबकि महिला का कहना था कि वह तो केवल अपना काम करवाना चाहती थी। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल की गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर लौट गई।

नगर निगम सीपीओ जगदीश चंद्र ने कहा कि निगम के काउंटर पर परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर की जाती है। वहां कर्मचारी आय कम नहीं कर सकते। यह कार्य क्रीड की तरफ से किया जाता है। झगड़ा क्यों हुआ, इसका पता करवा रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular