रोहतक। रोहतक में आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के भाषण के दौरान आज हंगामा हो गया। उनके एक समर्थक ने उन्ही के सामने शिकायतों का पिटारा खोल दिया और खरी खरी सुना दी। इस दौरान कार्यकर्ता उन्हें मंच से उतारने का प्रयास करते रहे और माइक में बोलने से रोकते रहे लेकिन वह विरोध करता रहा और हुड्डा के कहने पर अपनी बात कही। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा अपना भाषण छोड़कर वापिस मंच पर जाकर बैठ गए।
बता दें सेक्टर-1 स्थित कम्युनिटी सेंटर में शुक्रवार को ब्राह्मण मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतारने का काम किया है। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद हरियाणा को फिर से पटरी पर लाने का काम करेगी। इस दौरान ब्राह्मण समाज से मुखतिब होते हुए उन्होंने कहा कि आपने मुझे जिताया है ऐसे में मैं आपको कैसे भूल सकता हूँ।
जिस समय दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपना भाषण दे रहे थे तो भालौठ गांव निवासी पवन खड़े हुए और मंच पर बोलने के लिए कहा। नीचे खड़े हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे फिर भी मंच पर चढ़ गए और हुड्डा से अपनी बात कहने लगे। पवन ने मंच से कहा कि उनकी 1991 में वोट बनी थी, अब तक वे कांग्रेस से अलग वोट नहीं डालकर आए। मैं ही नहीं पीछे खड़े हुए मेरे सभी साथी कांग्रेस को वोट देते आये हैं।
वर्ष 2019 में दीपेंद्र हुड्डा को ब्राह्मणों ने नहीं हराया। लेकिन आपने गांव के जो 4 आदमी पकड़े हुए हैं, उन्होंने हराया है। ब्राह्मणों का नाम बदनाम न करें। जब कोई काम हो तो ये चार कार्यकर्ता रोकने का काम करते हैं, मिलने तक नहीं देते। अगर किसी काम के लिए आप तक अपनी बात पहुंचने के लिए पर्ची भेजी जाती है तो वो अपने काम करवा लेते हैं और आप से हमें मिलने ही नहीं देते। ब्राह्मणों के काम तक नहीं हुए। जो गांव में तीन-चार लोग पकड़ रखे हैं, उन्हें छोड़ दें, सभी साथ देंगे। जो आज उन्हें बोलने से रोक रहे हैं, वे सभी बातें नहीं बताते।
इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिन लोगों के काम हुए उसकी खुशी से ज्यादा दुख जिन लोगों के काम नहीं हुए उनका है। दोबारा मौका मिलते ही कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विकास के मामले में देश में नंबर वन हरियाणा को भाजपा ने बेरोजगारी में नंबर वन पर पहुंचाने का काम किया। वहीं विकास का नजारा तो कुछ दिन पहले हुई बरसात ने दिखा दिया। बरसात के दौरान रोहतक की सड़कों पर विकास की जो गंगा बह रही थी, वह सभी ने देखी। दीपेंद्र ने सांसद अरविंद शर्मा पर निधाना साधते हुए कहा कि सीएम ने तो भाजपा के चयनित सांसद (अरविंद शर्मा) तक का सम्मान नहीं किया। उन्हें स्टेज से नीचे उतारकर अपमान करने का काम किया।