UPI पेमेंट करने वालों को आज से बड़ा फायदा मिलने वाला है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने आरबीआई की मंजूरी के बाद यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये कर दी है। अब एक यूजर्स एक दिन में 5 लाख रुपए तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है। आज से इस नियम को लागू कर दिया गया है।
UPI पेमेंट पर नए नियम से किन लोगों को मिलेगा फायदा
यूपीआई पेमेंट पर लागू इस नए नियम का फायदा सीधा मेडिकल और एजुकेशन सेक्टर को प्राप्त होगा। यदि आप बीमारी के दौरान अस्पताल में पेमेंट करते हैं या फिर एजेकुशन सेक्टर में पेमेंट करते हैं तो एक दिन में आप 5 लाख रुपए तक की पेमेंट कर सकते हैं। इससे पहले यूजर्स एक दिन में 1 लाख रुपए तक की पेमेंट कर सकते थे।
आज से लागू हुआ नया नियम
यूपीआई पेमेंट का नया नियम आज यानि की 10 जनवरी से लागू हो गया है। एनपीसीआई की ओर से बढ़ी हुई 5 लाख लिमिट को लागू करने के लिए बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को एडवाइजरी जारी कर दी है।
फोन पे, गूगल पे को होगा बड़ा फायदा
5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट लिमिट होने के बाद PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे पेमेंट प्लेटफॉर्म यूजर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है। हमारे देश में सबसे अधिक फोन पे का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद गूगल पे और तीसरे नंबर पर पेटीएम का नाम आता है।
ये भी पढ़ें- जानिए साल की पहली विनायक चतुर्थी कब, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जाने