Rohtak News : रोहतक जिले के गरनावठी गांव के लोगों ने डीसी आफिस के बाहर सोमवार को एक अनौखा प्रदर्शन किया। ग्रामीण टूटे स्कूल व अस्पताल को लेकर भैंस को डीसी ऑफिस लेकर पहुंच गए। उनके सामने दो बीन बजाने वाले खड़े कर दिए। जिससे संदेश दिया कि जिस तरह से भैंस के आगे बीन बजाने से इसको कोई फर्क नहीं पड़ता, ऐसे ही प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है।
पार्षद जयदेव डागर ने कहा कि पिछले काफी सालों से गरनावठी गांव में बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था नहीं है। स्कूल की हालात जर्जर है। ऐसे में बच्चे कैसे पढ़ पाएंगे। छतों से लेंटर के टूकड़े तक नीचे पड़ जाते है। ऐसे में बच्चों को चोट लगने का भय बना रहता है। पहले भी बहुत बार शिकायत कर चुके है, लेकिन प्रशासन आज तक भी इसका समाधान नहीं कर पाया है। यहीं हाल अस्पताल का बना हुआ है। जहां पर डिस्पेंसरी बनी हुई है, वहां की हालात भी जर्जर है। लोगों को मजबूरी में अपना इलाज करवाने के लिए वहां पर जाना पड़ता है। दस हजार की आबादी के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है। ऐसे में आमजन कहां जाए। लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
समाधान नहीं हुआ तो करेंगे सड़क जाम
गांव की महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वह शहर की मुख्य सड़कों पर जाम लगाने के लिए मजबूर होंगे। प्रशासन को इसके लिए पहले भी अवगत करवा चुके है। लेकिन इसकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। सिर के उपर से पानी जाने के बाद ही लोग इस कदम को उठाने पर मजबूर हुए है। प्रशासन की लापरवाई के कारण आमजन का जीना दुभर हो चुका है।