Saturday, September 7, 2024
Homeदिल्लीUnion Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय...

Union Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया,पढ़ें बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री आज अपना 7वां बजट पेश कर रही हैं । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ने कहा कि इस बार के बजट में कृषि, रोजगार, सामाजिक कल्याण, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा के अलावा गरीब, महिला, किसान युवा पर बजट में फोकस किया गया है।

इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव –

  • आयकर में 7,500 रुपये की बचत।
  • तीन लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं
  • तीन से सात लाख पर 5 प्रतिशत टैक्स।
  • सात से 10 लाख की कमाई पर 10 प्रतिशत टैक्स।
  • 10 से 12 लाख रुपये तक की आय में 15 प्रतिशत टैक्स।
  • 12 से 15 लाख से ज्यादा कमाई पर 20 प्रतिशत का टैक्स।

महिलाओं के लिए 

  • महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ का वित्त मंत्री ने एलान किया है
  • इसके साथ ही कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करने की घोषणा की
  • मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गयी है।

किसानों के लिए

  • सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है।
  • पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया।
  • कृषि क्षेत्र के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया। इसके साथ ही उच्च पैदावर वाली किस्म की 9 फसलें लाई जाएँगी ।
  • एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना लाने का एलान किया है।जिसमें 100 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
  • 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।

  युवाओं के लिए

  •  4.1 करोड़ युवाओं का पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार एलान किया है।
  • 5 साल की अवधि में 20 लाख युवाओं को कुशल बनाया जाएगा।
  • जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
  • 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।
  • देशभर की 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी

अव्यस्कों के लिए NPS

  • एनपीएस-वात्सल्य नामक एक योजना शुरु की जाएगी, जिसमें अव्यस्कों के माता-पिता और उनके अभिभावकों द्वारा योगदान दिया जाएगा। जब एक अव्यस्क व्यक्ति व्यस्क हो जाएगा, तब इस योजना को निर्बाध ढंग से एक सामान्य NPS खाते में बदला जा सकेगा

गया स्थित विष्णुपद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर को विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल और पर्यटन गंतव्यों के रूप में विकसित करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular