Wednesday, December 11, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवUBER-RAPIDO की अच्छी पहल, महिला ड्राइवर्स के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम,...

UBER-RAPIDO की अच्छी पहल, महिला ड्राइवर्स के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एक कॉल दूर पुलिस

महिला सुरक्षा को लेकर सरकार और कई टैक्सी मुहैइया कराने वाली कंपनी लगातार कदम उठा रही हैं. इसे लेकर UBER-RAPIDO ने अपने कस्टमर्स के साथ ही महिला ड्राइवर्स के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. उबर ने हाल ही में अपनी सेफ्टी पॉलिसी में बदलाव किया है. वहीं उबर में भी किसी भी दिक्कत या परेशानी के होने पर महिलाओं के लिए विशेश टोल फ्री नंबर दिया गया है, जिससे एक क्लिक से ही सीधे फोन पुलिस तक जाता है.

Uber में ऑडियो रिकॉर्डिंग के फीचर

Uber ने अपने राइडिंग एप में ऑडियो रिकॉर्डिंग के फीचर को शामिल किया है. साथ ही वुमैन राइडर प्रीफरेंस (WRP) के ऑप्शन में भी, खासतौर पर रात में सफर करने वाली महिलाओं के लिए एप के फीचर्स में खास बदलाव किए हैं. WRP में बदलाव से उबर की फीमेल ड्राइवर्स विशेष रूप से महिला पैसेंजर्स को ही बुकिंग के लिए अनुमति दे सकती हैं.

इसके साथ ही टैक्सी में अनफर्टेबल फील होने पर या सेफ्टी से जुड़ी कोई भी परेशानी होने पर लोग अपनी ट्रिप की ऑडियो को भी अब एप में ही रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये रिकॉर्डिंग ड्राइवर और पैसेंजर दोनों ही कर सकेंगे और दोनों के पास ही इस रिकॉर्डिंग को सेफ्टी रिपोर्ट में जमा करने का हक होगा.

Rapido में लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन

Rapido से सफर करने के दौरान ही लोकेशन ट्रैकिंग के साथ ही सेफ्टी का ऑप्शन भी दिया जाता है, जिस पर क्लिक करके आप रैपिडो की सेफ्टी टूलकिट पर पहुंच जाते हैं. इस टूलकिट में लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन मिलता है. कोई परेशानी होने पर रैपिडो SOS हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल की जा सकती है. साथ ही इसी टूलकिट में सबसे नीचे अलग से पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 का ऑप्शन भी दिया गया है, जिस पर आप किसी भी इमरजेंसी के वक्त कॉल कर सकते हैं. आपके एक क्लिक से पुलिस में शिकायत की जा सकती है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular