Tuesday, December 10, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवSAMSUNG Galaxy S25 जनवरी में होगा लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ फोन...

SAMSUNG Galaxy S25 जनवरी में होगा लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ फोन में कई खूबियां, जानिए सब कुछ

Samsung Galaxy S25 Series का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज अगले साल जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन कर सकती है, जहां Galaxy S25+, Galaxy S25 Ultra और एक नया Galaxy S25 Slim वेरिएंट लॉन्च किये जा सकते हैं.

सैमसंग Galaxy s24 अल्ट्रा स्मार्टफोन कंपनी एकदम नया और फ्लगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन को आप सैमसंग का इस साल का हाई-एंड फोन भी कह सकते हैं। सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन को कंपनी ने महंगे प्राइस में लॉन्च किया था, हालांकि इस समय यह Amazon India पर 99,500 रुपये की कियांत में खरीदने के लिए लिस्ट है। इस प्राइस पर आपको 25000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, इसके बाद ऊपर बताई गई कीमत में यह फोन लिस्ट हुआ है। हालांकि, Amazon की ओर से फोन पर आपको बेहतरीन एक्सचेंज भी दिया जा रहा है, जिसके बाद आप सैमसंग Galaxy S24 Ultra को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं, आप सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा को लगभग 71,950 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन को आप इस समय 99,500 रुपये की कीमत में मिल रहा है। हालांकि, फोन का असल प्राइस 1,24,999 रुपये के आसपास है। आप इस फोन को तगड़े एक्सचेंज के साथ खरीद सकते हैं। पहले ही फोन पर लगभग लगभग 25000 रुपये का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप इसे एक्सचेंज में लेते हैं तो आपको लगभग लगभग 27550 रुपये का फायदा अलग से होने वाला है। जिसके बाद आप फोन को केवल और केवल 71,950 रुपये मात्र की कीमत में खरीद सकते हैं। क्या आपको सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा को सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा के लॉन्च से पहले खरीदना चाहिए। आइए जानते हैं।

1- सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में आपको टाइटैनीअम बिल्ड मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.8-इंच के QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है। फोन की डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

2. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको Galaxy AI के सभी फीचर भी मिलते हैं, जैसे आपको इस फोन में लाइव ट्रांसलेशन फीचर मिलता है, इसके अलावा आपको सर्कल टू सर्च भी इसमें मिलता है। हालांकि आपको अन्य कई AI Feature भी इस फोन में मिलते हैं।

3. Photography के लिए सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप है, इसमें आपको 200MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का 5x टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 10MP का 3x Optical Zoom भी दिया जा रहा है। फोन के फ्रन्ट पर एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

4. सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी है, जो बड़ी आसानी से एक दिन तो पूरा चलती है, और कई मामलों में यह उससे ज्यादा भी चल जाती है।

5. फोन का डिजाइन भी बेहद ही शानदार है, साथ ही आपको इस फोन के साथ S Pen की सुविधा भी मिलती है। इसका मतलब है कि यह फोन आपको अड्वान्स फीचर और अन्य कई दमदार स्पेक्स के साथ इस समय सस्ते में मिल रहा है तो यह आपके लिए इसे खरीदने का गोल्डन चांस ही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular