Sunday, April 13, 2025
Homeवायरल खबरएक ही ड्रेस को लेकर दो महिलाओं में जमकर हुई फाइट, खूब...

एक ही ड्रेस को लेकर दो महिलाओं में जमकर हुई फाइट, खूब चले लात और घूंसे

Sarojini Nagar Market Fight Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक ही ड्रेस को लेकर दो महिलाओं में जमकर महाभारत का युद्ध चल रहा है. इस देखकर लोगों को टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस की याद आ रही है.

ये वीडियो दिल्ली की चहल-पहल वाली सरोजिनी मार्केट का है. दरअसल, मामला की शुरुआत कुछ इस प्रकार हुई सरोजिनी मार्केट की एक दुकान में एक बेहद सुंदर और चमकदार सूट का पीस टंगा था, जिसे एक महिला ने पसंद किया और दुकानदार से खरीदने की बात की. तभी दूसरी महिला वहां आई और बोली, भैया, ये तो मैं लूंगी. अब दुकानदार बेचारा एक ही कपड़े को दो दो हाथों में देखकर समझ ही नहीं पाया कि किसे बेचे.  एक ही सूट के लिए दोनों महिलायें आपस में लड़ पड़ी.

Sarojini Nagar Market Fight Video: एक सूट पीस के लिए महिलाओं में घमासान युद्ध 

एक सूट पीस के लिए दो महिलायें आपस में बुरी तरह से लड़ने लगीं. एक दूसरे बाल नोचें. जमकर लात और घूसों की बारिश की. आसपास के लोग खड़े होकर इन दोनों महिलाओं की लड़ाई का तमाशा देख रहे थे लेकिन इनकों किसी से कोई मतलब नहीं था. ये दोनों तो आपस में मारपीट करने में व्यस्त थीं. दुकानदार बेचारा दोनों को समझा समझा कर परेशान हो गया है लेकिन महिलाओं का युद्ध है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यूजर्स वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सिर्फ सरोजिनी में ही फैशन लड़ाई में बदल सकता है. दूसरे ने लिखा, आंटियों ने अपना आपा खो दिया है. किसी ने लिखा, सरोजिनी में मुझे जिस कैटवॉक की उम्मीद थी वह नहीं हुई, लेकिन ठीक है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular