Friday, January 30, 2026
Homeहरियाणारोहतकलखीराम आर्य जगन्नाथ आश्रम रोहतक में रह रहे दो नाबालिग लापता, एफआईआर...

लखीराम आर्य जगन्नाथ आश्रम रोहतक में रह रहे दो नाबालिग लापता, एफआईआर दर्ज

रोहतक  : जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि स्थानीय गोहाना रोड स्थित लखीराम आर्य जगन्नाथ आश्रम में रह रहे दो नाबालिग संस्था को बिना बताये 10 नवंबर को रात करीब 9 बजे आश्रम की दीवार पर लगी कांटेदार तारों को पार करके कहीं चले गए है।

इसकी सूचना मिलते ही वे संबंधित अधिकारियों व बाल कल्याण के सदस्यों के साथ संस्था में पहुंचे और घटना बारे जानकारी ली। इस घटना के बारे में स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया तथा आसपास के क्षेत्र में दोनों बच्चों की काफी तलाश की गई। पुलिस द्वारा संबंधित बच्चों की फोटो सहित जानकारी अन्य क्षेत्रों में सांझा की गई है, परंतु अभी तक इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

संस्था की केयर टेकर अजीत शास्त्री की ओर से स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। संस्था के साथ-साथ पुलिस द्वारा भी इन बच्चों की तलाश की जा रही है।

RELATED NEWS

Most Popular