Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणानकाबपोश दो युवकों ने शराब ठेके पर किया फायर, बाल-बाल बचा सेल्समैन

नकाबपोश दो युवकों ने शराब ठेके पर किया फायर, बाल-बाल बचा सेल्समैन

Jind News : जींद जिले के गांव मालसरीखेड़ा में बीती रात नाकाबपोश बाइक सवार दो युवकाें ने शराब सब बैंड के सेल्समैन पर फायर करने का मामला सामने आया है। जिसमें सेल्समैन बाल-बाल बच गया। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव सालवन करनाल निवासी सरोत्तम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव मालसरीखेड़ा के शराब सब बैंड पर सेल्समैन के तौर पर डयूटीरत था। देर रात को वहा शराब सब बैंड का दरवाजा बंद कर कैश की गिनती कर रहा था। उसी दौरान शराब सब बैंड के बाहर नकाबपोश बाइक सवार दो युवक पहुंचे। जिन्होंने आवाज देकर नाइट कैश की गिनती के बारे में पूछा। जिसके बाद एक युवक ने अपने पास मौजूद असलहा से फायर कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया और वहां रखे कूलर के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद दोनों युवक धमकी देते हुए फरार हो गए। जिस पर उसने घटना की सूचना पुलिस तथा शराब ठेकदार को दी।

सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहंची और हालाताें का जायजा लिया। जिसके साथ पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी संदिग्ध युवकों को तलाशा भी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सर्च अभियान भी चलाया गया था लेकिन युवका का सुराग नहीं लगा। केस दर्ज कर मामले की जांच की जांच रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular