Friday, August 22, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिलों में...

हरियाणा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिलों में लगाए जाएंगे दो-दो लाख पौधे

हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्वान् के मद्देनजर पौधारोपण करने की व्यापक स्तर पर कारगर योजना तैयार की है। इस योजना के अनुसार बरसात के मौसम में अगस्त माह के दौरान जिला स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के लगभग दो-दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य बनाया गया है।

        सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत जिला स्तर पर एक पेड़ मां के नाम लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करवाना भी सुनिश्चित करेंगें। इसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के चलते एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने का आह्वान् किया था। प्रधानमंत्री के इस आह्वान् पर वन विभाग के माध्यम से प्रदेश भर में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लक्ष्य के तहत जिलों में बृहद स्तर पर योजना तैयार की गई है। इस योजना को सही ढंग से अमलीजामा पहनाया जाएगा और इसके अनुसार जिलों में विभिन्न प्रजातियों के लगभग दो-दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि जिलों को हरा भरा बनाने के साथ पर्यावरण का संरक्षण हो सके। ये पौधे जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा उनके कार्यालय परिसर व अपने अधीन आने वाले क्षेत्र, सार्वजनिक स्थल पर लगाए जाएंगे।

        प्रवक्ता ने बताया कि एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इनमें विशेषकर पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, बिजली निगम, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग सहित सभी प्रमुख विभाग शामिल हैं। इन विभागों को पौधारोपण के लिए गड्ढे तैयार करवाने तथा वहां पानी की उचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पौधों की सही देखभाल की जा सके। वन विभाग द्वारा डिमांड के अनुसार विभागों को निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

        उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा स्थापित नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के जिला स्तर पर करीब 10-11 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें से इस वर्ष लगभग दो-दो लाख पौधे हर जिले में लगाए जाएंगे। जल शक्ति मिशन एवं पौधागिरी कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों और धार्मिक संस्थाओं को भी पौधों मुहैया करवाए जाएगें। इसके अलावा आम जनता को भी हर जिले में निशुल्क पौधे उपलब्ध उपलब्ध करवाए जाएंगे। अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ नागरिकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे पौधरोपण के साथ साथ उनका संरक्षण करने के लिए कम से कम पांच साल तक पौधों की बच्चों की तरह देखभाल करें और प्रदेश को हराभरा बनाने के साथ साथ पर्यावरण को दुषित होने से बचाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular