रोहतक। रोहतक में आये दिन छात्रों द्वारा मारपीट की खबरे आम हैं लेकिन आज मंगलवार दोपहर को पावर हाउस चौक के नजदीक माडल टाउन के तिकोना पार्क पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे गुट के एक युवक को गोली मार दी तो वही दूसरे युवक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसे गोली मारी गई है वह चुलियाना गांव निवासी छोटू है, वहीँ जिस युवक को लाठी डंडों से पीट कर अधमरा किया गया है वह रुड़की गांव का अंकित बताया गया है। इसकी जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जांच पड़ताल कर रही है।
माडल टाउन में तिकोणा पार्क के आसपास काफी संख्या में कोचिंग सेंटर हैं, जहां हर रोज सैकड़ों छात्र व छात्राएं कोचिंग लेने आते हैं। पुलिस की प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मंगलवार को दोपहर करीब पौने तीन बजे कार सवार युवक आए और दूसरे छात्रों से भिड़ गए। इसी बीच एक हमलावर ने गोली चला दी, जो चुलियाना निवासी छोटू को लगी, जबकि रुड़की के अंकित को लाठी व डंडों से हमला कर दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। हमलावर पावर हाउस चौक से होते हुए दिल्ली बाईपास की तरफ फरार हो गए।
सूचना पाकर डीएसपी विवेक कुंडू व सिविल लाइन थाना प्रभारी विपिन कुमार मौके पर पहुंचे। उस समय घायलों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया जा चुका था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने कहा कि वारदात की जांच कर रहे हैं। घायलों के बयान के बाद ही पता लग सकेगा कि आखिर झगड़ा क्यों हुआ। फिलहाल दो छात्र गुटों के बीच आपसी खींचतान वारदात के पीछे वजह नजर आ रही है।