Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 38 हजार की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,...

रोहतक में 38 हजार की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक रिमांड पर तो दूसरा गया जेल

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पुलिस की साइबर क्राइम थाना की टीम ने शेयर मार्केट में रुपये कमाने का झासा देकर करीब 38 लाख रुपये की ठगी की वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपी सुबोध को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी गुलशन को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रेम नगर चौक निवासी विकास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू की गई थी।

जांच में सामने आया कि 25 अक्टूबर 2023 को विकास ने अपनी फेसबुक से टाइम लाइन में एक शेयर मार्केट में काम सिखाने का एक फोटो दिखाई दिया। विकास ने उस लिंक पर क्लिक किया तो एक बेवसाइट खुली। बेवसाइट पर विकास ने अपना रजिस्ट्रेशन किया तो उस पर एक लिंक आया। लिंक ओपन करने पर विकास एक व्हाटसअप ग्रुप में जुड़ गया। शेयर मार्केट सीखने के लिए लिंक भेजा गया। जिसमें शेयर मार्केट सीखने की आडियों चलती थी।

ग्रुप में शेयर खरदीने बारे सूचना सांझा करते थे। ग्रुप में अन्य व्यक्ति प्रोफिट होने की फोटो शेयर करते थे। 2 नवंबर 2023 को विकास के मैसज आया। जिसने अपना नाम ममता रावत बताते हुए शेयर मार्केट में रुपये इंवेस्ट करने बारे कहा। ममता रावत ने एक लिंक में भेजा जिसमे अंकाउट से संबंधित व शेयर शेयर खरीदने के लिए रुपये जमा करने की जानकारी शेयर की जाती थी। ममता ने विकास के पास एक और एपीके फाइल नाम का एक लिंक भेजा। विकास ने लिंक को ओपन किया तो उसके मोबाइल में एक फाइल डाउनलोड हुई। फाइल ओपन करने पर विकास के मोबाइल में एक ऐप इंस्टाल हो गई।

विकास ने अपना रजिस्ट्रेशन कर ट्रेडिंग शुरु की। विकास जब भी पैसों की ट्रांजैक्शन करता था तो उस एप की आईडी वॉलेट में पैसे दिखाई देते थे। विकास शेयर खरीदने के लिए अलग- 2 दिन में पैसे ट्रांसफर करता रहा। विकास को आईपीओ में पैसे लगाकर रुपये ज्यादा मुनाफा कमाने का झासा दिया। विकास अपनी आईडी के वॉलेट से पैसे निकालने के लिए जब भी रिकवेस्ट भेजता उसे रिजेक्ट कर विकास को और ज्यादा मुनाफे की बाते कही। विकास ने उनकी बातो में आकर कुल 37 लाख 79 हजार 481 रुपये अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए।

जांच के दौरान बिहार से दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने 2 अप्रैल को काबू किया है। रिमांड के बाद आरोपी गुलशन निवासी अमृतपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल में इंद्रपुरी दिल्ली व सुबोध उर्फ राजू शाह निवासी मालीनगर बिहार हाल में जनक विहार दिल्ली को अदालत में पेश किया, जहां से गुलशन को न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया, जबकि सुबोध को रिमांड पर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular