Friday, April 26, 2024
Homeदेशगर्मियों में तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए करें...

गर्मियों में तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए करें ये उपाय

Tulsi Care Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत अधिक महत्व रहता है। हर घर में सुबह-शाम तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए तुलसी के पौधा का हरा रहना बहुत जरुरी है। कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा सूखने लगता है उस घर की सुख शांति भंग हो जाती है और आर्थिक तंगी भी बढ़ने लगती है। लेकिन इतनी गर्मी और तेज धूप के कारण तुलसी का पौधा सूखने लगता है। आज हम आपको तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने (Tulsi Care Tips) के उपाय बताने जा रहे हैं।

तुलसी में डाले कच्चा दूध (Tulsi Care Tips) 

तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए उसमें सप्ताह में कम से कम एक बार कच्चा दूध जरुर डाले। कच्‍चे दूध में पानी मिलाकर ही तुलसी के जड़ में डालें, वरना फंगस लग सकता है। गुरुवार के दिन पानी में कच्चा दूध मिलाकर तुलसी की जड़ में डाले इससे पौधे के तनों में नमी बनी रहेगी। तुलसी का पौधा गमले में लगाते समय उसमें सबसे नीचे नारियल के रेशे रख दें। उसके ऊपर मिट्टी डालें और फिर तुलसी का पौधा लगायें।

तुलसी के पौधे पर लाल कपड़ा ओढ़ा दें 

तुलसी के पौधे को धूप से बचाने के लिए उस पर लाल चुनरी ओढ़ा दें या फिर लाल रंग का मलमल का कपड़ा ओढ़ा दें। इससे सीधी आने वाली धूप से पौधा बचा रहेगा। या फिर तुलसी के पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां पर ज्यादा धूप नहीं आती हो। तुलसी के पौधे को हमेशा उत्‍तर या फिर पूर्व दिशा में ही रहना चाहिए।

गाय का गोबर तुलसी पौधे में डाले

तुलसी के पौधे पर खाद के रुप में गाय का गोबर डालना ज्यादा बेहतर होता है।  गोबर की खाद को ठीक से सुखा लें और फिर इसे मिट्टी के साथ मिलाकर तुलसी के पौधे में डालें

तुलसी के पौधे की मंजरी को हटा दें 

तुलसी पर जब मंजरी आने लगे तो उसे हटाते चलें। मंजरी नहीं हटाने से तुलसी की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती है।

ये भी पढ़ें- The End होने वाला है गूगल का सर्च सिस्टम

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular