Thursday, April 25, 2024
Homeटेक्नोलॉजीThe End होने वाला है गूगल का सर्च सिस्टम

The End होने वाला है गूगल का सर्च सिस्टम

Google Search: आज के दौर में गूगल पूरी दुनिया का सबसे मशहूर सर्चिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। लेकिन अब खबर है कि गूगल की सर्चिंग डेट खत्म होने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का कहना है कि यदि इतनी ही तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार होता रहा, तो आने वाले दिनों में गूगल सर्च (Google Search) और अमेजन की छुट्टी हो जाएगी।

इंसानों को किसी वेबसाइट पर विजिट करने की जरूरत नहीं होगी (Google Search)

बिल गेट्स ने कहा कि यदि नया AI टूल इंसानों के सोचने का पैटर्न, उनकी जरूरतों और फीलिंग को पढ़ सकता है, तो यह इंसानों के व्यवहार को बदल सकता है। गेट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम आएंगे, जिससे इंसानों को किसी वेबसाइट पर विजिट करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में गूगल सर्च जैसे और अमेजन जैसी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं होगी।

इंसानों की जगह लेंगे रोबोट

गेट्स ने कहा कि जल्द ही इंसानों की जगह रोबोट लेंगे। ऐसे में ब्लू कॉलर जॉब पर खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि रोबोट की वजह से इंडस्ट्रियल कामकाज सस्ता हो जाएगा। इससे AI की मदद से सटीक और क्वॉलिटी कंटेंट क्रिएट किया जा सकेगा।

Microsoft AI के मामले में लीड करेगा

बिल गेट्स ने बताया कि Microsoft AI के मामले में लीड कर सकता है। Microsoft ने MS Word, Excel, PowerPoint और Outlook के साथ ChatGPT को सपोर्ट शुरू कर दिया गया है।

बहुत सारे विशेषज्ञों का ऐसा कहना है कि AI का इस्तेमाल इंसानों के लिए काफी खतरनाक होगा। ये लाखों लोगों की नौकरी को खा जायेगा। भारत सरकार की ओर से ये ऐलान किया गया है कि बहुत  जल्द भारत सरकार AI रेगुलेशन के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है।

यह भी पढें- मोदी सरकार के 9 साल पूरे, कई नई परियोजनाओं की हुई शुरुआत

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular