Thursday, October 31, 2024
Homeदेशरामलला का दर्शन कराने के लिए देशभर से चलेंगी आस्था ट्रेनें

रामलला का दर्शन कराने के लिए देशभर से चलेंगी आस्था ट्रेनें

Train to Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है। इसका उत्साह पूरे देश में व्यापत है। हर श्रद्धालुओं की चाहत है कि वो इस अवसर का हिस्सा बनें। लेकिन इस दिन गणमान्य व्यक्ति और वीवीआईपी व्यक्ति ही रामलला के दर्शन कर पायेंगे। कुछ दिनों के बाद आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

देश भर के लोग अयोध्या मंदिर में जाकर रामलला का दर्शन कर पायें इसके लिए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से देश के विभिन्न इलाकों से सीधी ट्रेन अयोध्या के लिए चलाने की तैयारी हो रही है। अयोध्या जाने वाली इन ट्रेनों का नाम होगा आस्था ट्रेन।

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीते सप्ताह ही रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस बैठक में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद देश के विभिन्न इलाकों से अयोध्या के लिए सीधी आस्था ट्रेन चलाने की योजना है। मार्च के महीने तक ये ट्रेनें चलायी जायेगी। इन्हें स्पेशल ट्रेनों की तरह चलाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- लड़की ने नहीं भरी फीस तो टीचर ने भर दी मांग

पूरी ट्रेन में सेकेंड क्लास के डिब्बे होंगे। ये ट्रेन 22 डिब्बे की होगी जिसमें आगे और पीछे दो डिब्बे गार्ड के होंगे बाकि 20 डिब्बे सेकेंड क्लास के रहेंगे। आंशका जताई जा रही है कि ये ट्रेन अनरिजर्व ही चलाई जायेंगी।

फिलहाल देश के पांच स्टेशन से आस्था ट्रेन चलाये जाने की तैयारी है। ये ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत से चलेंगे। यह अयोध्या जाकर फिर जहां से चली थी वहां के लिए लौट जायेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular