Sunday, May 12, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,...

रोहतक में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

- Advertisment -

सांपला बाईपास पर सड़क हादसे में तीनों घायल युवकों की मौत हो गई है। हादसा रात ढाई बजे के करीब हुआ था। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों रोहतक की आइएमटी एरिया स्थित एक नट बोल्ट फैक्टरी में काम करते थे। रात को तीनों फैक्टरी से घर के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर चले थे।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में देर रात दिल्ली-हिसार नेशनल हाइ्रवे 9 पर सांपला बाईपास पर तेज रफ्तार की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुतलाना रोड स्थित ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को पीजीआई रोहतक भेजा, तीनो को पीजीआई में भर्ती करवाया गया जहां उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई।

आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया। हादसा शुक्रवार की रात 3 बजे के करीब हुआ था। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों रोहतक की आइएमटी एरिया स्थित एक नट बोल्ट फैक्टरी में काम करते थे। रात को तीनों फैक्टरी से घर के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर चले थे। मृतकों की पहचान झज्जर के भापड़ोदा गांव का 32 वर्षीय कुलदीप, गिझी गांव का 27 वर्षीय दीपक और इस्माइला 9बी का 28 वर्षीय पवन शामिल है। पुलिस ने मृतक कुलदीप के भाई संदीप की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन

झज्जर जिले के गांव भापड़ौदा निवासी संदीप ने दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई 32 वर्षीय कुलदीप रोहतक स्थित नट बोल्ट कंपनी में नौकरी करता था। वह गुरुवार की रात डयूटी के बाद अपने साथी गिझी निवासी दीपक और इस्माईला निवासी पवन के साथ घर आ रहा था। करीब सवा दो बजे कुलदीप के फोन से एक व्यक्ति ने उनको कॉल की कि तीनों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है।

वह परिवार सहित सांपला के आउटर बाईपास पर पहुंचा। घायलों को तब तक पीजीआई ले जाया जा चुका था। डॉक्टरों ने कुलदीप व दीपक को मृत घोषित कर दिया था। जबकि पवन की हालत गंभीर थी। शुक्रवार शाम पवन ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने फरार वैन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। वैन व बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।

संदीप ने बताया कि दीपक और पवन रोज कुलदीप को सांपला से भापड़ौदा छोड़ने जाते थे। कुलदीप के दो बच्चे हैं। एक की उम्र आठ और एक साल साल है। वहीं, गिझी निवासी दीपक की दो साल की छोटी बच्ची है। दीपक की मौत की खबर लगते ही उसके माता-पिता और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular