Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, 7 वारदातों का खुलासा, 7...

रोहतक पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, 7 वारदातों का खुलासा, 7 बाइक बरामद

- Advertisment -

एवीटी स्टाफ टीम ने आरोपी सुनील, विशाल और शिवा उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया। तीनो आरोपी भिवानी के कलिंगा गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों से अन्य 06 वारदातो का खुलासा हुआ है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह मे शामिल रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर बाइक चोरी की 7 वारदातो का खुलासा हुआ है। आरोपियो से चोरीशुदा 7 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियो को अदालत में पेश किया और अब मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

एवीटी स्टाफ प्रभारी गोर्धन सिंह ने बताया कि गांव डीघल हाल विजय नगर भागवत चौक निवासी संजीत की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी मे मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि 16 जुलाई को संजीत अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भिवानी रोड की तरफ घूमने के लिये गया हुआ था। संजीत ने अपनी मोटरसाइकिल को जीबीके टायरो की दुकान के सामने खडा कर दिया। अज्ञात युवक पीछे से संजीत की मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया।

मामले की जांच एवीटी स्टाफ द्वारा अमल मे लाई गई। एवीटी स्टाफ टीम ने आरोपी सुनील, विशाल और शिवा उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया। तीनो आरोपी भिवानी के कलिंगा गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों से अन्य 06 वारदातो का खुलासा हुआ है। आरोपियो के खिलाफ थाना पीजीआई रोहतक मे 02, शिवाजी कॉलोनी थान, अर्बन एस्टेट, बहुअकबरपुर व कलानौर थाने में एक-एक मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील उर्फ नाहड का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ लडाई-झगडे के करीब आधा दर्जन मामले भिवानी मे दर्ज है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular