Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणा रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा : ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत

 रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा : ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रिंगस रेल मार्ग पर हरी नगर के निकट ट्रेन से कटकर मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुनीता देवी और उसकी बेटी सोनिका के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल रेवाड़ी भेज दिया है। जीआरपी हादसे के कारणों की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव मंदोला निवासी 48 वर्षीय सुनीता देवी अपनी बेटी सोनिका के साथ नई वाली चौक से हरी नगर गांव के पास एक आश्रम में दवा लेने के लिए रेवाड़ी शहर आई हुई थी। इसी दौरान दोनों की फ्रेंट कॉरिडोर के निकट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने मौके पर जाकर कर शवों को कब्जे में ले लिया।

वहीं बताया जा रहा है कि मां -बेटी ट्रेन आने का इंतजार करने के लिए रेलवे लाइन के पास बैठी हुईं थी। इसी दौरान जयपुर से भिवानी की ओर जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने जान दे दी। सोनिका अपने ससुराल बेरली कलां से आई हुई थी। फिलहाल जीआरपी हादसे की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular