Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बसस्टैंड स्थित कैफे संचालक को तीन युवकों ने पीटा, ऐसे...

रोहतक में बसस्टैंड स्थित कैफे संचालक को तीन युवकों ने पीटा, ऐसे हुआ विवाद

- Advertisment -

अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 427, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। नए बस स्टैंड के नजदीक एक कैफे संचालक के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। कैफे संचालक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने युवकों की कार को ओवरटेक किया था। कैफे संचालक को याद आया कि उसने चाबी कैफे में छोड़ दी है। जब वह वापिस जाने लगा तो कार सवार 3 युवकों ने उसे गाडी से उतार कर जमकर मारपीट की। बाद में वे युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। युवक ने पुलिस को सूचित किया और अर्बन एस्टेट थाने में देर रात को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसका नाम अंकित है और वह चरखी दादरी जिले के पैतांवास कलां का रहने वाला है। वह रोहतक के आजादगढ़ में ए-टू-जेड नाम से कैफे का संचालन कर रहा है। वह कन्हेली गांव में किराए के घर में रहता है। शिकायत के मुताबिक रात करीब साढ़े 12 बजे वो कैफे को बंद कर लाहली निवासी कर्मचारी अमन के साथ कार में घर जा रहा था। नए बस स्टैंड के नजदीक टी प्वाइंट पर पहुंचते ही कर्मचारी अमन ने कहा कि वो चाभी कैफे पर ही भूल आया है।

अंकित ने कार वापस मोड़ ली। इसी दौरान तेज स्पीड से एक अन्य कार ने रास्ता रोक लिया। उस कार से 3 युवक नीचे उतरे और ओवरटेक करने को लेकर अंकित के साथ झगड़ा करने लगे। उनका कहना था कि वह उनकी गाडी को ओवरटेक करके आया है। उनमें से एक युवक ने कार की चाभी निकाल ली। अंकित कार से नीचे उतरा तो उन तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। डर के मारे में कर्मचारी अमन वहां से फरार हो गया। जाते समय वे युवक कार की चाभी अंकित की ओर फेंक गए और धमकी दी कि भविष्य में ओवरटेक किया तो जान से मार देंगे।

इस झगड़े के दौरान अंकित की सोने की चेन और पर्स कहीं पर गिर गए। पर्स के अंदर 7800 रूपए नकद और कागजात थे। इस झगड़े के दौरान उसका फोन भी टूट गया। कैफे संचालक ने बाद में पुलिस में लिखित शिकायत दी। अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 427, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular