Thursday, May 1, 2025
Homeवायरल खबरलड़की ने किराए की गर्लफ्रैंड बनकर कमायें करोड़ों रुपए

लड़की ने किराए की गर्लफ्रैंड बनकर कमायें करोड़ों रुपए

Ruby Jade: सोशल मीडिया के इस जमाने में सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल है. आज के समय में लड़के और लड़कियां जल्दी किसी को बॉयफ्रैंड और गर्लफ्रैंड बनाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में अब तो किराए के बॉयफ्रैंड और गर्लफ्रैंड  रखने का चलन शुरु हो गया है. ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है. यहां पर एक लड़की ने खुद को प्रोफेशनल गर्लफ्रैंड के तौर पर लोगों के सामने रखा है. इस लड़की का नाम रुबी जेड है.

रुबी जेड (Ruby Jade) प्रोफेशनल गर्लफ्रैंड

रुबी जेड 24 साल की है और वो ब्रिस्बेन की रहने वाली है. रुबी जेड खुद को एक प्रोफेशनल गर्लफ्रैंड बताती है. वो किराए की गर्लफ्रैंड बनती है. रुपए लेकर वो लड़कों के साथ डेट पर जाती है, पार्टियों में जाती है. कई बार मर्द उन्हें डिनर पर ले जाते हैं. सिर्फ एक डिनर के लिए वो 1.4 लाख रुपए तक चार्ज कर चुकी है. लड़के उसको दिल खोलकर गिफ्ट देते हैं.

3 लाख रुपए के गिफ्ट मिल चुके हैं 

रुबी ने बताया कि पिछले साल एक क्लायंट उसको सिंगापुर साथ लेकर गए थे. एक बार एक क्लायंट ने उन्हें प्लेस्टेशन-5 गिफ्ट किया था. उनका एक क्लायंट चीनी है, इस वजह से वो रूबी को चाइनीज भाषा सिखाना चाहता है. इसके लिए वो खुद उनकी कोचिंग क्लास की फीस, 5000 रुपये प्रति हफ्ते चुका रहा है. लोग उसे फ्लाइट के फर्स्ट क्लास में अपने साथ घुमाने ले जाते हैं. जनवरी और फरवरी में उसको कुल 3 लाख रुपये तक के गिफ्ट मिल चुके हैं.

अपनी शर्तों पर लोगों से प्यार करती है 

रुबी जेड का कहना है कि वो पैसों के लिए कभी गलत काम नहीं करती है. वो कभी किसी क्लाइंट के साथ फिजिकल नहीं हुई है. रुबी ज्यादा से ज्यादा वो उनका हाथ पकड़ती है या फिर उनके सामने शॉर्ट ड्रेस में आ जाती हैं, पर उससे ज्यादा कुछ नहीं.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular