Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ताला लगे घरों को निशाना बना रहे चोर, बंद घर...

रोहतक में ताला लगे घरों को निशाना बना रहे चोर, बंद घर से लाखों के गहने और कैश चुराया, CCTV में दिखा चोर

रोहतक। रोहतक में ताला लगे घरों को चोर निशाना बना रहे हैं। सांपला स्थित एक बंद मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार वाले घर को ताला लगाकर कर शादी में शामिल होने के लिए बहादुरगढ़ गए हुए थे। लौटे तो इस वारदात का पता लगा। गली में लगे एक सीसीटीवी में बाइक पर आए चोर की एक झलक दिखी है। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी।

सांपला के वार्ड नंबर 8 नजदीक खरखौदा रोड निवासी कुलदीप ने पुलिस को घर में चोरी होने की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसका परिवार करीब पिछले 4 माह से वार्ड नंबर 8 निवासी मुकेश के मकान में किराए पर रहता है। उनका परिवार 26 फरवरी की सुबह 11 बजे उसकी साली की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बहादुरगढ़ चले गए थे। पीछे से मकान बंद था।

सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुराई

उन्होंने बताया कि 29 फरवरी को वे शादी से वापस लौटे। घर आकर देखा तो उनकी अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। जब चेक किया तो पाया कि उनके घर से तीन जोड़ी सोने की बाली, एक सोने की अंगूठी, 2 सोने की चैन, एक गले का सोने का सैट, सोने का मंगलसूत्र, 2 सोने के चांद-सूरज, 3 जोड़ी चांदी की कुंडली, 4 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक चांदी का ब्रेसलेट व 5 हजार रुपए नकद चोरी हुए पाए गए।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

पीड़ित ने बताया कि यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें आरोपी मोटरसाइकिल पर आता हुआ व चोरी करके जाता हुआ दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी 26 फरवरी दोपहर करीब 12 बजकर 16 मिनट पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। वहीं 1 बजकर 9 मिनट पर चोरी करके फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश आरंभ कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular