रोहतक। रोहतक में ताले लगे घरों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं। देर रात प्रीत विहार कॉलोनी में एडवोकेट के घर में चोरी की गई है। चोरी करने आए दो युवक वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिसमें आरोपी युवक दीवार फांदकर घर में घुसते नजर आ रहे हैं। आरोपी युवक लाखों रुपए के कैश व गहने चोरी करके फरार हो गए। शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली गया था परिवार
प्रीत विहार कॉलोनी निवासी मनोज शर्मा ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे एडवोकेट हैं। 3 मार्च को वह निजी काम से बेटे अमित के पास दिल्ली गए थे। पूरा परिवार बाहर जाने के कारण उनका मकान बंद था। वहीं, 8 मार्च को सूचना मिली कि उनके घर पर चोरी हो गई। जब उसने घर आकर देखा तो अंदर के ताले टूटे हुए थे। वहीं, सामान बिखरा हुआ था।
सीसीटीवी में कैद आरोपी
मनोज शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें दो युवक घर में घुसकर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके मकान के पड़ोस में एक खाली प्लॉट पड़ा है, जिसके सहारे आरोपी चोर घर में घुसे और अंदर के गेट का ताला तोड़कर चोरी की है। आरोपियों ने 7 मार्च की रात को लाखों रुपए के गहने व कैश चोरी किए हैं।
चोरों ने इस सामान पर किया हाथ साफ
जब एडवोकेट ने चेक किया तो पाया कि उनके घर से तीन महिला अंगूठी व एक सोने की पुरुष अंगूठी, एक सोने का मंगल सूत्र, एक नाक की बाली, 4 सेट चांदी की पाजेब, चांदी का एक दीया, एक मोबाइल, गणेश की एक चांदी की मूर्ति, तीन घड़ियां, 5 चांदी के सिक्के, 2 चांदी के गले के सेट, 60 हजार रुपए कैश, पोस्ट ऑफिस की एफडी आदि सामान चोरी किए गए हैं।