Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बंद घरों में आंतक मचा रहे चोर, दो दिन में...

रोहतक में बंद घरों में आंतक मचा रहे चोर, दो दिन में दो जगह लाखों की बड़ी चोरियों की वारदात

- Advertisment -

रोहतक पुलिस को दी शिकायत में कमांडेंट विनित सहगल ने बताया कि कई साल पहले उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह असम के सिल्चर मुख्यालय में कमांडेंट है। ऐसे में घर पर कोई नहीं रहता। घर की चाबी चाचा को सौंप रखी हैं। वह रोहतक सितंबर 2022 में आया था।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में भले ही कानून व्यवस्था स्थिर होने के कितने ही दावे किये जाते हो लेकिन धरातल पर हकीकत अलग ही है। लूट की वारदातें तो हो ही रही है इसके अलावा वाहन चोरी और चोरियों की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं। चोर दिन भर घूम कर देखते हैं कि किन घरों पर ताले लगे हैं और रात को चोरियों को अंजाम देते हैं। दो दिन में दो जगह बड़ी चोरियों को अंजाम दिया गया है।

पहला मामला रोहतक के पाश इलाके माडल टाउन में बंद पड़े मकान का है जहाँ चोरों ने घुसकर साढ़े नौ लाख रुपये के जेवरात, नकदी व अन्य सामान ले गए। मकान मालिक बीएसएफ के असम स्थित सिल्चर मुख्यालय में कमांडेंट है। छुट्टी न मिलने के कारण ऑनलाइन एसपी को शिकायत भेजकर केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में कमांडेंट विनित सहगल ने बताया कि कई साल पहले उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह असम के सिल्चर मुख्यालय में कमांडेंट है। ऐसे में घर पर कोई नहीं रहता। घर की चाबी चाचा को सौंप रखी हैं। वह रोहतक सितंबर 2022 में आया था। एक जून की सुबह चाचा ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। उसने तुरंत माडल टाउन पुलिस चौकी को अवगत कराया।

चोर उसके घर से 7 लाख से ज्यादा के जेवरात, दो लाख की नकदी, घर के कागजात, अन्य दस्तावेत व घरेलू सामान लेकर गए हैं। वारदात के बाद उसने छुट्टी लेने के लिए अर्जी दी थी, लेकिन मंजूर नहीं हो सकी। ऐसे में वह ऑनलाइन ही शिकायत भेज रहा है। बाकि क्या सामान चोरी हुआ है इसकी जानकारी उसके छुट्टी से आने पर सामान को चेक करने के बाद पुलिस को दी जायगी।

वहीँ दूसरी वारदात सुखपुरा चौक के नजदीक छोटूराम नगर में हुई है। अज्ञात चोर बंद मकान से सोने- चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रोहतक में चोरी की वारदात के समय मकान मालिक पूरे परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे। मकान मालिक को चोरी की घटना के बारे में उनके चचेरे भाई ने सूचना दी थी। चोर सोने चांदी के जेवरात के साथ एक कैमरा चुरा ले गए। सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पता चला कि चोर टूटे हुए शीशे से घर में दाखिल हुए थे। रोहतक ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है।

छोटूराम नगर निवासी अमित सैनी डेयरी का व्यवसाय करते हैं। वह भाई सुमित, पिता बलजीत सैनी और परिवार के सदस्यों के साथ एक जून को मथुरा, वृंदावन की यात्रा पर गए थे। इस दौरान वे मकान के मैन गेट व अंदर के दरवाजों को ताला लगाकर गए थे। बाहर के गेट की चाबी उन्होंने अपने चचेरे भाई अजय को दे दी थी, क्योंकि उनके घर में पालतू बिल्ली रहती है। अजय को रोजाना सुबह इस बिल्ली को दूध पिलाने के लिए कहा था। जब सुबह अजय बिल्ली को दूध पिलाने के लिए आया तो अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। मंदिर के साथ ही घर के दूसरे कमरों का सामान भी बिखरा हुआ था।

इस पर अजय ने अमित सैनी को मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर इस बारे में सूचना दी। अमित सैनी उस समय परिजनों के साथ गुरूग्राम में थे। इसके बाद अमित का पिता बलजीत सैनी व अमित की पत्नी रोहतक स्थित घर पहुंचे।यहां पहुंचने पर उन्हें दो सोने की चेन, दो सोने का सेट, दो जोड़ी सोने की कानों की टॉप्स, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायजेब और एक कैमरा नहीं मिले। जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई तो सीढियों के पास आंधी में टूटे हुए शीशे से चोर घर के अंदर दाखिल होते हुए दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।

एक तीसरी वारदात ऑनलाइन ठगी की हुई जिसमे ऑनलाइन बिजली का बिल भरना एक सांघी गांव के युवक को भारी पड़ गया। अमित हुड्डा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन जून को उसने 3 बजकर 45 मिनट पर फोन पे के माध्यम से बिजली का बिल ऑनलाइन भरा था। उसके खाते से 540 रुपये कट गए, लेकिन बिल नहीं भरा गया। उसने गुगल पर फोन पे का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। कॉल करने पर एक युवक ने कहा कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा है। आपके रुपये वापस आ जाएंगे। उन्होंने आईडी पूछ कर खाते से 4 बजकर एक मिनट पर करीब 73 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। उसने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल की। ड्यूटी के चलते पलवल गया हुआ था। उस समय शिकायत नहीं दे सका। अब रिपोर्ट दर्ज करवा रहा हूं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular