Sunday, May 12, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में चोरों का बोलबाला, दो दिन में टूटे कई दुकानों के...

रोहतक में चोरों का बोलबाला, दो दिन में टूटे कई दुकानों के ताले, दुकान में चोरी करते PCR ने दो काबू किये

- Advertisment -

रोहतक में अलसुबह दुकान का ताला तोड़ चोरी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, गश्त पर गई PCR ने शटर टूटा देखकर की थी चैकिंग, स्टील की राड से ताले तोड़कर करते थे दुकानों पर चोरियां, 4 वारदातों का खुलासा

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में चोरों का बोलबाला है। कड़ाके की ठंड का फायदा उठा कर चोर आये दिन लोगों की दुकानों को निशाना बना रहे हैं। किसी न किसी दुकान का ताला आये दिन टूट रहा है। रविवार को अलसुबह गश्त के दौरान पुलिस ने एक दुकान में चोरी करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ के दौरान चोरी की 4 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों से दुकान के ताले तोड़ने में प्रयुक्त स्टील की रोड बरामद हुई है। आज दोनों आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।

सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य सिपाही संदीप के नेतृत्व में थाना शहर एरिया की PCR नंबर-1 रात्रि गश्त पर थी। अल सुबह करीब 4 बजे पीसीआर कच्चा बेरी रोड पर स्थित अग्रवाल ट्रेडर्स चुड़ियों की दुकान का शटर खुला हुआ दिखा। मुख्य सिपाही ने पीसीआर रोककर दुकान के पास जाकर देखा तो दुकान के अंदर से आवाज सुनाई दी। मुख्य सिपाही ने अपनी पुलिस टीम के साथ दुकान के गल्ले से रुपए चोरी कर रहे दो युवकों को मौके से काबू किया। पुलिस पूछताछ में युवकों की पहचान रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी निवासी अंकित उर्फ लालू व गांव सैमाण निवासी सोनू के रूप मे हुई है। तलाशी लेने पर अंकित की जेब से 2400 रुपए व सोनू की जेब से 2200 रुपए बरामद हुए।

पहले भी चोरी कर चुके आरोपी

युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी की चार वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी स्टील के राड से दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने 24 जनवरी को शास्त्री नगर रोहतक स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान से 65 हजार रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं आरोपियों ने 25-26 जनवरी की रात को कच्चा बेरी रोड पर स्थित आहूजा बूट हाउस के नाम से स्थित दुकान से करीब 10-12 हजार रुपए की कीमत के जूते/चप्पल व करीब 12-13 हजार रुपए चोरी की थी। इसके केस सिटी थाने में दर्ज हैं।

चोरों ने तीन वारदात कर पुलिस को दिया चैलेंज

रोहतक में इसके आलावा रविवार सुबह चोरी की तीन नई वारदात हुईं। ओल्ड हाउसिंग बोर्ड के पास एक फायर सेफ्टी उपकरणों की दुकान में चोरी हुई है। दोपहर को दुकानदार किसी काम से बाहर गए थे तो चोर दुकान से फायर सेफ्टी के पांच सिलेंडर ले गए। थाना शिवाजी कालोनी पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत पर केस दर्ज किया है। वहीँ शिवाजी कलोनी मार्केट की दो दुकानों के भी ताले तोड़े गए हैं।

चावला कॉलोनी निवासी राजकुमार दुआ ने बताया कि उसकी शिवाजी कॉलोनी की मार्केट में दुआ क्लॉथ के नाम से कपड़े की दुकान है। साथ में धींगड़ा फ्रूट शॉप है। शनिवार शाम करीब 9:30 बजे दुकान बंद करके गया था। रविवार सुबह 8 बजे आया तो दुकान का शटर ऊपर उठा मिला। अंदर छानबीन की तो गल्ले से 4-5 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। इसके अलावा धींगड़ा फ्रूट शॉप का भी शटर टूटा हुआ था। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। हालांकि सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सकी। उधर, शिवाजी कॉलोनी थाने में एक ही दुकान में चोरी का केस दर्ज किया गया है।

किलोई शिव मंदिर में ठहरे फौजियों के फोन चोरी

किलोई गांव के शिव मंदिर में ठहरे तीन सैनिकों के मोबाइल फोन और नकदी चुराकर दो युवक फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के दो युवकों रोहित और पंकज को काबू किया है। सोमवार को उन्हें अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। किलोई निवासी सौरभ ने पुलिस को बताया कि गांव में शिव मंदिर प्रबंधन कमेटी बनी हुई है, जिसके वह अध्यक्ष हैं। साथ ही मंदिर के पास हॉस्टल व बास्केटबाल का राष्ट्रीय स्तर का क्लब भी बना हुआ है। सैनिक बॉस्केटबाल की प्रैक्टिस करने के लिए एक माह पहले आए थे। साथ ही मंदिर में ही ठहरे हुए हैं। शनिवार शाम को खाना खाकर जवान सो गए। सुबह नायब सूबेदार नरेंद्र यादव, हवलदार मदन लाल व सिपाही विनोद कुमार का मोबाइल और नरेंद्र यादव का पर्स भी चोरी मिला। पर्स में 2400 रुपये की नकदी थी।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने पुलिस को बताया कि शनिवार को मंदिर परिसर में गांव के दो युवक रोहित व पंकज घूम रहे थे। उन्होंने सैनिकों से माचिस भी मांगी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर दो मोबाइल फोन बरामद कर लिया, लेकिन एक फोन अभी तक नहीं मिला है। अब पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर तीसरा फोन बरामद करने का प्रयास करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular