Monday, May 13, 2024
Homeहरियाणापानीपतहरियाणा में इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरूआत, सीएम मनोहरलाल ने गिनाये...

हरियाणा में इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरूआत, सीएम मनोहरलाल ने गिनाये इतने विकास कार्य

- Advertisment -

-पहले सात दिन यात्री कर सकेंगे फ्री सफर-प्रदूषण रहित और सुगम यातायात के लिए मील का पत्थर:- मनोहरलाल-मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने स्वयं बस का किया सफर.

- Advertisment -

पानीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रविवार को पानीपत स्थित नए बस स्टैण्ड से सिटी बस सर्विस की शुरूआत करते हुए कहा कि ई-बस सर्विस शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों के लिए सुगम साबित होगी। आज भी यात्री रोड़वेज की बसों को प्राथमिकता देते हैं। प्रतिदिन 11 लाख के करीब यात्री यात्रा करते हैं और यात्री भी इन बसों में 11 लाख किलोमीटर का सफर रोजाना तय करते हैं। यह बस सर्विस प्रदूषण रहित और सुगम यातायात के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरूआत

उन्होंने बताया कि ई-बस सर्विस में पहले सप्ताह यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छे वाहनों के साथ-साथ अच्छी सडकों की भी आवश्यकता होती है। पुरानी सडकों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। नौ वर्ष में 33 हजार किलोमीटर सडकों की मरम्मत का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पानीपत से डबवाली तक नए एक्सप्रेस हाईवे की मंजुरी दी गई है। उन्होंने बताया कि सिटी बस सर्विस के लिए विभाग द्वारा रूट तैयार किए जाएंगे व किराया भी मुनासिफ रहेगा। पूरे प्रदेश में 34 शहरों में नए बस स्टैण्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एचकेआरएनएल के तहत साढे तीन हजार ड्राईवरों की भर्ती की गई है।

रोहतक व कुरूक्षेत्र में एलीवेटिड रेलवे लाईन बनाई गई है। कैथल में एलीवेटिड का कार्य किया जा रहा है। फाटक रहित रेलवे लाईन से दुर्घटनाओं में जहां कमी आएगी वहीं रेल का सफर भी सुगम होगा। उन्होंने कहा कि रेपिड रेलवे सर्विस को करनाल तक किए जाने का विचार चल रहा है। फिलहाल इसे सराय कालेखां से पानीपत तक जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इसके अस्तित्व में आने से यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की स्थापना की गई है। रोहतक से हांसी रेलवे लाईन का कार्य पूरा हो चुका है। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा व समय की बचत होगी। प्रदेश में अब तक 72 आरओबी या आरयूबी बनाए गए हैं जबकि 52 अब भी निर्माणधीन है। हरियाणा का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से दूसरे जिले से जुड़ा हुआ है। भविष्य में जिला सडक तक आने वाले सभी फाटक हटाएं जाएंगे। प्रदेश में तीन एलीवेटिड रेलवे ट्रेक बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत की धरती ऐतिहासिक है। यहां से ऐतिहासिक लड़ाईयों के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का भी आगाज किया गया और आज इलेक्ट्रिक बसों का शुभारम्भ किया जा रहा है। आज से ही 8 कॉर्पोरेशन सहित रेवाडी शहर में एक इलक्ट्रिक सिटी बस शुरू की जा ही है। इसमें आम जन से राय लेकर ही विभाग पोर्टल या अन्य माध्यम से रूट तय करे ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो।

पूरे देश में हरियाणा रोडवेज का अपना एक अलग और पहला स्थान है। औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। नई-नई नीतियां बनाकर रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इससे राज्य की आर्थिक स्थित मजबूत होगी। प्रति व्यक्ति जीएसटी क्लैक्शन में भी हरियाणा पूरे देश में नम्बर वन पर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन से अपील की कि वे निजि वाहनों का भी कम से कम इस्तेमाल करें और सार्वजनिक वाहनों को तव्वजों दे। इससे वाहन व्यवस्था भी सुधरेगी और प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल का विभाग की ओर से स्वागत और अभिनन्दन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा के शहरों में एसी सिटी बस सेवा का यह सपना मुख्यमंत्री ने साकार किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ फरवरी 2022 को बजट भाषण में कहा था कि राज्य सरकार रोहतक, पानीपत, यमुनानगर और हिसार में बसों के माध्यम से संगठित और सुविधाजनक शहरी परिवहन सेवाएं शुरू करेगी।

इस सेवा में इलेक्ट्रिक बसों का बड़ा बेड़ा चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के साथ होगा इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 2023 के बजट भाषण में कहा था कि हम हरियाणा के नौ शहरों में में सिटी बस सेवा शुरू करेंगे और गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में मौजूदा सिटी बस सेवाओं को बढ़ाएंगे। इसके लिए 550 एसी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रकिया लगभग पूरी है, जिनमें से 175 मिनी बसें हैं। सिटी बस सेवा शहरी स्थानीय निकायों और परिवहन विभाग के साथ साझेदारी में एक विशेष प्रयोजन वाहन के माध्यम से प्रदान की जाएगी। मुझे उम्मीद है कि इन सेवाओं से आने वाले समय में इन शहरों में यात्रियों और यात्रियों को राहत मिलेगी।

बजट घोषणाओं को लागू करते हुए, परिवहन विभाग ने काम शुरू किया और पंचकुला, अंबाला, सोनीपत रेवाड़ी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक और हिसार शहरों में सिटी बस सेवा के प्रबंधन और संचालन के लिए (हरियाणा सिटी बस सर्विसेज लिमिटेड) के नाम से एक अलग निगम की स्थापना की है। हरियाणा सरकार ने बसों के लिए निविदा के लिए सीईएसएल (कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक इकाई) को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

सीईएसएल द्वारा राष्ट्रीय ई-बस योजना के तहत किए गए एक वैश्विक टेंडर के बाद, 375, 12 मीटर बसों के लिए ऑर्डर दिया गया था, जिनका उपयोग इन परिचालनों के लिए किया जाएगा। कुल 450 बसें खरीदी जाएंगी। ये सबसे आधुनिक वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें हैं जिन्हें मेसर्स जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड से सकल अनुबंध लागत मॉडल पर 12 वर्ष के लिए खरीदा गया है।

इस मॉडल के तहत बस, उसके ड्राइवर को उपलब्ध कराना और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रकचर उपलब्ध कराना विक्रेता का जिम्मा रहेगा। उक्त 9 शहरों में से पानीपत और जगाधरी (यमुनानगर) में मौजूदा डिपो को मॉडीफाई किया गया है और परिचालन शुरू किया जा रहा है। अन्य 7 स्थानों पर नए डिपो का निर्माण किया जा रहा है। 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से प्रत्येक के लिए 3 एकड़ भूमि पर यह कार्य किया जा रहा है, जहां परिचालन आगामी 30 जून तक शुरू होगा।

नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि इन शहरों में रूट प्लानिंग एक विशेषज्ञ एजेंसी डीआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड) से कराई गई है। यह एजेंसी सिटी बस सेवाओं की स्थापना और संचालन के लिए अन्य सेवाएं भी दे रही है। इन बसों में टिकटिंग इलेक्ट्रॉनिक तरीके से की जाएगी। यात्रियों की सहायता के लिए बसों में डिस्प्ले बोर्ड और पीए सिस्टम घोषणाएं होंगी। इन बसों का लाभ शहरी आबादी को ही नहीं, बल्कि जिले की ग्रामीण आबादी को भी मिलेगा। बस सेवा प्रत्येक शहर के आस-पास के गांवों में भी जाएगी। इस परियोजना को परिवहन विभाग द्वारा जुलाई 2022 से जनवरी 2024 तक 18 महीने के रिकॉर्ड समय में लागू किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि यह पूरे देश में एक अनोखी परियोजना है। इलेक्ट्रिक बसें होने से इन शहरों के नागरिकों को तो फायदा होगा ही, प्रदूषण भी शून्य होगा। सिटी बस परिचालन के लिए उपयोग की जाने वाली 450 बसों के लिए 12 वर्षों में संचालन की लागत लगभग 2450 करोड़ रुपये आएगी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विधिवत्त पूजन के साथ इलैक्ट्रिक सिटी बस का शुभारम्भ कर इसमें सफर भी किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular