Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के बैंकों के आस पास घात लगाए बैठे हैं चोर, फौजी...

रोहतक के बैंकों के आस पास घात लगाए बैठे हैं चोर, फौजी का बैग काट कर निकाले एक लाख

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के बैंकों में पैसे जमा करवाने या निकलवाने जा रहे हैं तो हो जाए सावधान क्योंकि बैंकों के आस पास चोरों के गिरोह सक्रिय हैं जो आप पर निगाहें जमा कर बैठा है। मौका मिलते ही लोगों के पैसों पर हाथ साफ़ कर रहा है। ऐसा ही एक मामला कोर्ट के पास एसबीआई मेन ब्रांच से सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड फौजी के बैग को काटकर एक लाख रूपये रूपये चोरी कर लिए। फौजी ने थोड़ी देर पहले ही बैंक से कैश निकलवाया था और कैश लेने के बाद वह पासबुक में एंट्री करवाने लगा तो किसी ने उसका बैग काटकर एक लाख रुपए चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।

रोहतक के गांव घिलौड़ कलां निवासी महेंद्र सिंह ने आर्य नगर थाना में बैग काटकर एक लाख रुपए चुराने की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह फौज से रिटायर्ड हैं। वहीं अब उन्होंने हिसार रोड पर गाड़ियों की सर्विस की दुकान की हुई है। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को रोहतक के एसबीआई बैंक में आया था। इस दौरान उन्होंने चेक के माध्यम से अपने खाते से एक लाख रुपए निकाले और रुपयों को अपने बैग में रख लिया।

उन्होंने बताया कि पैसे निकालने के बाद वह अपनी पासबुक में एंट्री करवाने के लिए लाइन में लग गया। जब पासबुक में एंट्री करवाने के बाद जब पासबुक को बैग में डालने लगा तो पता चला कि उसका बैग तो कटा हुआ है। उस बैग से एक लाख रुपए भी गायब थे। इसके बाद घटना की सूचना बैंक के अधिकारियों को दी। वहीं शिकायत आर्य नगर थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घर के लिए अनाज खरीदने, पशुओं का चारा खरीदने व बच्चों की फीस भरने आदि कामों के लिए यह एक लाख रुपए निकाले थे।

आपको बता दें रोहतक में बैंक के आस पास चोरी का ये पहला मामला नहीं है झज्जर रोड स्थित बैंक में भी एक महिला और एक बुजुर्ग से ऐसे ही पैसे चुरा लिए गए थे। इसके अलावा अगर आप पैसे निकलवा कर ऑटो में बैठकर निकलते हैं तो भी सावधान रहने की आवश्यकता है। बैंक से जिस ऑटो में आप बैठते हैं वही से चोर गिरोह का कोई सदस्य आकर आपके साथ बैठ जायेगा और मौका मिलते ही आपका बैग या पर्स काटकर पैसे निकाल लेगा। इसलिए बैंक से निकलते समय इस बात पर ख़ास ध्यान दें कि आपके साथ कोई और तो आकर नहीं बैठा। ये चोर अगले चौक से भी बैठ सकते हैं इसलिए सतर्क रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular