Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में पकड़ा गया शराब का अवैध गोदाम, सस्ती शराब पर महंगा...

रोहतक में पकड़ा गया शराब का अवैध गोदाम, सस्ती शराब पर महंगा लेबल लगा कर रहे थे सप्लाई

- Advertisment -

शास्त्री नगर से शराब का अवैध गोदाम पकड़ा गया जहां से पुलिस ने नकली शराब बनाने का सामान भी बरामद किया। वहां से पुलिस को नामी कंपनियों के लेबल मिले है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पुलिस ने गश्त के दौरान शराब का अवैध गोदाम पकड़ा है। लाढ़ौत रोड के पास शास्त्री नगर में एक गोदाम में अवैध व सस्ती शराब को नकली शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है। यहां सस्ती शराब पर महंगी शराब के लेबल लगाकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया है और साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की है। पुलिस ने गोदाम से नामी कंपनियों के लेबल और बोतलें भी बरामद की हैं। मामले की गहनता से जांच की गई। साथ ही पुरानी सब्जी मंडी थाने में कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

नकली शराब व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ सीआईए-2 की टीम ने छापेमारी करते हुए शास्त्री नगर स्थित गोदाम से अवैध सस्ती शराब को नकली शराब बनाने का खुलासा किया है। गोदाम से शराब भरने के लिए अलग-2 मार्को की 24 खाली बोतल, 15 खाली गता पेटी, रायल स्टैग की 720 सीट, मैकडोनल सीट के 1700 लेबल, होलोग्राम 54 सीट, रॉयल स्टैग के 52 व ब्लैडर प्राइट के 58 ढक्कन, 3000 देसी बोतल अवैध शराब बरामद हुई है। मौके से शराब के लेबल व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि 2 मई को सीआईए-2 की टीम को सूचना मिली कि मनोज निवासी गांव जोली जिला सोनीपत हाल प्रेम नगर किराए के गोदाम में अवैध सस्ती शराब को खाली ब्राडेंड बोतल में भरकर सप्लाई करने का काम करता है। सीआईए-2 की टीम ने आबकारी निरीक्षक को साथ लेकर नियमानुसार उक्त गोदाम पर छापेमारी की। आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया।

आरोपी को पुलिस टीम मौके पर काबू किया गया। गोदाम की तलाशी लेने पर 45 सीट रॉयल स्टैग के जो कुल 720 लेबल, मैक डॉलंस की 100 सीट जो कुल 1700 लेबल, होलोग्राम की 54 सीट, रॉयल स्टैग के 52 व ब्लैडंरस प्राइड के 58 ढक्कन, रॉयल स्टैग, ब्लैडरस प्राइड की 24-24 खाली बोतल व 15 खाली गता पेटी रॉयल स्टैग, ब्लडरैंस प्राइड की बरामद हुई।

इसके अलावा देसी शराब की पेटी बरामद हुई जो कुल 3000 बोतल शराब बरामद हुई। आरोपी अवैध सस्ती शराब को बिना लाइसैंस-परमीट के नकली स्टीकर लगाकर शराब बेचने, राजस्व विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में आरोपी के खिलाफ पुरानी सब्जी मंडी थाना में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कापी राईंट एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular