Tuesday, April 30, 2024
Homeहरियाणासोनीपतबुलेट से निकाली पटाखे की आवाज, कट गया 33 हजार का चालान

बुलेट से निकाली पटाखे की आवाज, कट गया 33 हजार का चालान

हरियाणा के सोनीपत जिले में एक युवक को बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालना महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने युवक की बाइक का 33 हजार रुपये का चालान किया है।

गोहाना। युवाओं में बुलेट बाइक का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। वह बुलेट खरीदकर उसके ऑरिजनल साइलेंसर को हटवा कर पटाखे या गोलियों जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगवा देते हैं। इन साइलेंसरो पर पुलिस द्वारा पाबंदी लगाई गई है, लेकिन उसके बावजूद भी युवा बाज नहीं आ रहे हैं। सोनीपत के गोहाना में पुलिस ने पटाखा छोड़ने वाले एक बुलेट मोटरसाइकिल का 33 हजार रुपये का चालान काटा है। पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाके लगाकर जांच करते हुए अन्य वाहनों के भी चालान किए। पुलिस ने 12 अन्य मोटरसाइकिलों का बिना हेलमेट व कागजातों के भी चालान किए।

गोहाना में बुलेट चालक युवक शहर में राजकीय महिला महाविद्यालय के पास मोटरसाइकिल से पटाखे बजाते हुए आ रहा था। इसके बाद पुलिस राइडर की नजर उस पर पड़ गई। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक भागने लगा तो पुलिस ने उसे रोक कर उसे जरूरी कागजात दिखाने को कहा। मोटरसाइकिल चालक युवक मोटरसाइकिल के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। बाइक पर प्रेशर हॉर्न के अलावा पटाखे के आवाज निकालने वाला साइलेंसर लगा हुआ था। बाइक सवार के पास कागज भी नहीं थे। जिस के चलते ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक का 33 हजार का चालान करते हुए बाइक को इम्पाउंड किया है।

ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर पुलिस ने अन्य वाहन चालकों के वाहनों के भी चालान काटे। पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करना बहुत जरूरी है। वहीं बुलेट बाइक को लेकर सख्ती की जा रही है। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाते हैं और तीन सवारियां बैठाकर सड़क पर चलते हैं, जिससे सड़क दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। कई बुलेट मोटरसाइकिल चालक अपनी बुलेट से पटाखों जैसी धमाकेदार आवाज निकालते हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ भी अभियान चलाकर चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार व अन्य गाड़ी चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं तथा सभी वाहन चालक वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें। सभी वाहन चालकों से वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील की।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular