Saturday, March 29, 2025
Homeवायरल खबरसोशल मीडिया पर वायरल हुई बैंक पर्ची की तस्वीर, देखकर नहीं रुकेगी...

सोशल मीडिया पर वायरल हुई बैंक पर्ची की तस्वीर, देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Viral bank slips: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो या फोटो वायरल होते रहते हैं. हर स्क्रोल के बाद कोई ना कोई पोस्ट सामने आ ही जाता है अगर वो मजेदार हो तो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. कुछ पोस्ट तो बड़े मजाकिया होते हैं जो लोगों का दिन बना देते हैं.

वायरल हुई बैंक पर्ची की तस्वीर (Viral bank slips)

बैंक खाते में पैसा जमा करवाने वाली पर्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस पर्ची में पूरा नाम के आगे ‘सोनू की मम्मी’ लिखा हुआ है. नकद विवरण में ‘सोनू की पढ़ाई के लिए पैसा जाम करना है’ लिखा हुआ है. जबकि राशि यानी अमाउंट के सेक्शन में कन्या और योग यानी टोटल के सामने राजयोग लिखा हुआ है. अगर तारीख की बात करें तो उसमें 30 फरवरी 25 लिखा हुआ है. इस तस्वीर को देखकर-देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.

इस तस्वीर को इंस्टा हैंडल comedy.jokesofficial नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मम्मी जी रॉक, बैंक वाले शॉक. दूसरे यूजर ने लिखा, भोली मम्मी. जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, 30 फरवरी ये तो लेटेस्ट न्यूज है. इसी तरह से कई लोगों ने पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular