रोहतक। पुलिस ने महम एरिया मे कॉरियर देने के बहाने 60 वर्षीय महिला से हथियार के बल पर लूट की वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने महिला को चाक़ू से घायल कर मंगलसूत्र, चेन और पर्स छीन लिया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है ताकि गहनों की बरामदगी की जा सके। आरोपियों में दीक्षित महम और देवेंद्र गुरुग्राम का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि दोनों सीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखने के शौकीन है। सीरियल देखने के बाद ही दोनों ने लूट की प्लानिंग बनाई। वारदात को अंजाम देने के लिए दीक्षित ने अपना गांव चुना। ताकि वारदात के बाद भागने में दिक्कत न हो। पूरी प्लानिंग के तहत दीक्षित और देवेंद्र दिल्ली से बाइक लेकर महम पहुंचे। यहां कुछ देर तक घर पर रहे। इसके बाद ससुराल के पास जिस घर में दीक्षित का आना जाना था उन्हीं काठमंडी की गीता के घर में घुस गए। गीता के साथ लूटपाट की।
पुलिस के अनुसार दीक्षित की शादी गीता के पड़ोस में ही हो रखी है। इसलिए उसका गीता के घर में आना जाना था। वह अच्छे से जानता था कि कब वह अकेले रहती है। उसकी समय दोनों ने वारदात की। वारदात के बाद दोनों आरोपी बाइक से कलानौर, भिवानी होते हुए दिल्ली पहुंचे थे। महम थाना प्रभारी सत्यपाल कुमार ने कहा कि घर में घुसकर लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। ताकि पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।
महम थाना प्रभारी सत्यपाल कुमार आरोपितों को ने बताया कि 25 अप्रैल को गांव फरमाणा चुंगी तीन दिन के रिमांड पर के पास गीता रानी निवासी खांड मंडी को अज्ञात युवकों ने चाकूओं से हमला कर छीना छपटी की। पुलिस ने गीता रानी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि 25 अप्रैल को दो युवक हैलमेट पहने हुए कॉरियर देने के बहाने से घर पर आए।
युवकों ने आते ही झपटा मारकर गीता रानी के गले से सोने की चैन व मगंलसूत्र छीन लिया। गीता रानी ने विरोध किया तो युवक ने पिस्तौल दिखाया व दूसरे युवक ने चाकू से पेट व हाथों पर वार किया। युवक भागते हुए गीता का पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए। पर्स में करीब 3500 रुपये थे। जांच के दौरान 1 मई को दीक्षित निवासी महम व देवेन्द्र निवासी गुरुग्राम को गिरफ्तार किया गया है।