Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में लुटेरों के हौंसले बुलंद, 15 घंटे में दो लूट को...

रोहतक में लुटेरों के हौंसले बुलंद, 15 घंटे में दो लूट को दिया अंजाम, एक वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

- Advertisment -

पेट्रोल पंप संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सेल्समैन से सुबह पिस्तौल के बल पर 11 हजार 400 रूपए लूट कर ले गए हैं। जिसकी सूचना सेल्समैन द्वारा मिली मौके पर पुलिस को सूचना दी गई थी ।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक जिले में लुटेरों के हौंसले बुलंद हैं। कलानौर में 15 घंटे में दो जगह लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया। पहले रोहतक से कलानौर जा रहे युवक से कार में लिफ्ट का बहाना बना कर उससे लूट की तो वही शुक्रवार अलसुबह पेट्रोल पंप पर लूट को अंजाम दिया। अलसुबह 4 बजे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गनपॉइंट पर सैल्समैन से 12 हजार लूट लिए जो सीसीटीवी में कैद हो गया।

पेट्रोल पम्प पर लूट
पेट्रोल डलवाने के बहाने दिया लूट को अंजाम

शुक्रवार अलसुबह करीब 4 बजे कलानौर में रोहतक भिवानी मार्ग स्थित देवसरिया पेट्रोल पंप पर दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूट को अंजाम दिया है। दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 बजकर 52 मिनट पर आए, जहां पर उन्होंने 120 रुपये का पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल डलवाते ही एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल कर सेल्समैन प्रदीप की कनपटी पर पिस्तौल रख कर सारे पैसे जेब से निकाल लिए तभी दूसरा सेल्समैन साथी उठकर भागा तो बदमाशों के साथ हाथापाई हो गई व सेल्समैन को धक्का देकर मौके से भाग निकले।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

पेट्रोल पंप संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सेल्समैन से सुबह पिस्तौल के बल पर 11 हजार 400 रूपए लूट कर ले गए हैं। जिसकी सूचना सेल्समैन द्वारा मिली मौके पर पुलिस को सूचना दी गई थी। वही कलानौर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली व साथ ही शिकायतकर्ता के बयान भी दर्ज किए गए हैं। पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए हैं। कैमरे में साफ दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस प्रशासन आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत के आधार पर कारवाई अमल में लाई जा रही है।

कार से लिफ्ट लेना पड़ा युवक को महंगा

दूसरे मामले में रोहतक की शिवाजी कॉलोनी के एक युवक को कार सवार दो युवकों से लिफ्ट मांगना महंगा पड़ गया। युवक उसे गुढ़ान गांव के खेतों में ले गए और दो हजार की नकदी व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद नीचे उतारकर फरार हो गए। इस संबंध में भी कलानौर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में रिपुदमन भाटिया ने बताया कि रात को करीब 10 बजे रोहतक से कलानौर जा रहा था। भिवानी चुंगी पर एक सफेद रंग की कार आई, जिसमें उसने लिफ्ट ले ली।

दो हजार रुपये व मोबाइल फोन छीना

कलानौर बाईपास पर चालक ने कार कलानौर की तरफ न ले जाकर बाईपास की तरफ मोड़ ली। उसने विरोध किया तो युवक बोले, चुपचाप बैठ जा, नहीं तो जान से मार देंगे। इसके बाद उसे गुढ़ान गांव के सुनसान एरिया में ले जाकर युवकों ने मारपीट कर उसके दो हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद धक्का देकर उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया। इसके बाद वह लिफ्ट लेकर गुरुद्वारा कलानौर पहुंचा, जहां से वापस रोहतक आया। इसके बाद परिजनों के साथ वापस कलानौर थाने में गया और शिकायत दी।

गली में खड़ी महिला से चेन लूटी

तीसरी वारदात रोहतक से झपटमारी की है। शहर के कच्ची गढ़ी मोहल्ला में घर के बाहर खड़ी एक महिला के लगे से स्नेचरों ने सोने की चेन लूट ली। पीड़िता सीमा ने बताया कि वह मायके में रहती है। रात पेट में दर्द होने पर भाई के साथ गोहाना अड्डे पर डॉक्टर से दवा लेने के लिए घर से निकली थी। भाई बाइक लेने के लिए चला गया। इस बीच वह घर के बाहर गली में खड़ी हो गई। तभी एक युवक उसके पास आया और गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गया। पीड़िता के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने बदमाश की तलाश की। लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। इसकी भी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular