Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में पति ने प्रेमिका के साथ मिल पत्नी को दी थी...

रोहतक में पति ने प्रेमिका के साथ मिल पत्नी को दी थी दर्दनाक मौत, कोर्ट ने 5 साल बाद दिया न्याय

- Advertisment -

गुरुवार को कोर्ट ने दोषी प्रेमी व प्रेमिका को उम्रकैद व 57 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। अदालत ने सजा सुनाते हुए दोनों को आईपीसी की धारा 120बी के तहत दोषी प्रेमी व प्रेमिका को उम्रकैद, 20 हजार रुपये जुर्माना व जुर्माना न भरने पर एक साल की अतिरिक्त सजा का प्रावधान किया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के काठमंडी क्षेत्र में एक युवक ने अपने अवैध संबंधों के चलते प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को ऐसी दर्दनाक मौत दी थी कि सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे। पति ने पत्नी को पहले नींद की गोलियां खिला दी और जब वह बेहोश हो गई तो प्रेमिका के साथ मिल कर उसे जिन्दा फंदे पर लटकाकर हत्या कर दी। कोर्ट ने पति और उसकी प्रेमिका के इस जघन्य कृत्य में दोषी माना और और 5 साल बाद आखिर मृतका को न्याय मिला।

गुरुवार को कोर्ट ने दोषी प्रेमी व प्रेमिका को उम्रकैद व 57 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। अदालत ने सजा सुनाते हुए दोनों को आईपीसी की धारा 120बी के तहत दोषी प्रेमी व प्रेमिका को उम्रकैद, 20 हजार रुपये जुर्माना व जुर्माना न भरने पर एक साल की अतिरिक्त सजा का प्रावधान किया। धारा 328 के तहत 10 साल की कैद, 10 हजार रुपये जुर्माना, जुर्माना न भरने पर छह माह की अतिरिक्त सजा, धारा 302 के तहत उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माना, जुर्माना न भरने पर एक साल की अतिरिक्त सजा, सबूत मिटाने की धारा 201 के तहत साल साल की कैद , सात हजार रुपये जुर्माना और जुर्माना न भरने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा का प्रावधान किया है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सोनीपत जिले के एक गांव के व्यक्ति ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी कि वर्ष 2008 में उसने बेटी का विवाह रोहतक की काठमंडी क्षेत्र में किया था। सितंबर 2018 को उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी ने फंदा लगाकर कर जान दे दी है। वह बेटे के सुसराल पहुंचा तो शव फर्श पर रखा था। इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसके दामाद ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर पहले उसकी बेटी को नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद फंदे पर लटकाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, नशीला पदार्थ खिलाने, सबूत मिटाने और साजिश रखने का मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके बहादुरगढ़ की एक महिला से संबंध हैं। पत्नी को इसका पता लगने पर वह झगड़ा करती थी। इसलिए दोनों ने फैसला किया कि उसे रास्ते से हटा दें। योजना के तहत युवक ने अपनी पत्नी को नींद की गोलियां दे दीं। इसके बाद जब वह गहरी नींद में सो गई तो प्रेमिका के साथ मिलकर फंदे से लटका दिया। नींद में होने की वजह से वह विरोध भी नहीं कर पाई। पति ने अपने घरवालों को बता दिया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने जांच में आरोपी के माता-पिता को क्लीनचिट दे दी। जबकि प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित पक्ष व पुलिस ने अदालत के सामने आरोपी प्रेमी व प्रेमिका की कॉल डिटेल, वारदात के समय की मोबाइल फोन लोकेशन और उस होटल का रिकॉर्ड रखा, जहां दोनों आईडी जमा करवाकर किराये पर कमरा लेते थे। पुख्ता सबूतों के आधार पर अदालत में यह साबित हो गया कि दोनों के बीच संबंध थे। पूरी वारदात की कड़ी से कड़ी जुड़ती गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular