Monday, April 7, 2025
Homeवायरल खबरकर्मचारी को बनाया कुत्ता, टारगेट पूरा नहीं होने पर कर्मचारी को दी...

कर्मचारी को बनाया कुत्ता, टारगेट पूरा नहीं होने पर कर्मचारी को दी खौफनाक सजा

trading video: हर किसी की चाहत होती है कि वो जिस कंपनी में काम कर रहा है वहां उसे सैलेरी के साथ-साथ इज्जत भी मिले. लेकिन  कई बार कंपनी के ऐसे चेहरे सामने आते हैं जिसे देखने के बाद मन में नफरत पैदा हो जाती है. क्या गरीब लोगों की कोई इज्जत नहीं है?  हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां कंपनी के कर्मचारी के साथ कुत्ते के जैसा व्यवहार किया जा रहा है.

trading video: कर्मचारी के गले में कुत्ते का पट्टा बांधा गया 

केरल के कोच्चि शहर में पेरुम्बावूर की एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी के साथ इतना गंदा व्यवहार किया गया जिसे देखने के बाद लोगों का खून खौंलने लगा है. काम का टारगेट पूरा नहीं होने पर कर्मचारी  के गले में कुत्ते का पट्टा बांधकर उसे कुत्ते की तरह घुटने के बल पूरे ऑफिस में चलने के लिए मजबूर किया गया. इतना ही नहीं  कुत्ते के बर्तन में पानी डालकर कुत्ते की तरह ही पीने को मजबूर किया गया. कर्मचारी के कपड़े उतारे गए और उसे पीटा गया. कंपनी के मालिक ने कर्मचारी को सजा देने के लिए ये सब किया.

श्रम मंत्री ने मांगी रिपोर्ट 

वीडियो सामने आने के बाद केरल के श्रम मंत्री शिवनकुट्टी ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है. श्रम मंत्री ने कहा कि केरल में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाता है. किसी भी तरह की श्रम उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि कंपनी के पूर्व मैनेजर का कंपनी के मालिक के साथ विवाद था जिसके बाद उसने नए ट्रेनियों के साथ यह वीडियो शूट किया था. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 4 महीने पुराना और साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह कंपनी की ट्रेनिंग का हिस्सा है. जिस मैनेजर ने यह वीडियो शूट किया वह मैनेजर अब कंपनी छोड़ चुका है. यह एक सेल्स कंपनी है जो घर-घर में जाकर सामान बेचती है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular